चेन्नई सुपर के आईपीएल के पहले सीजन से रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कप्तानी छोड़ कर सबको चौका दिया है महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल की सबसे सफल टीम की कप्तानी की कमान रविंद्र जडेजा को सौंप दी है |
धोनी के कप्तानी छोड़ने के जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा जारी की गयी है ये खबर धोनी के फैंस के किसी सदमे से कम नहीं है |
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रविंद्र जडेजा चेन्नई द्वारा रिटेन किए सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें चेन्नई ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. जबकि महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करने के लिए टीम ने 12 करोड़ रुपये चुकाने पढ़े थे |
Check more stories
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RR Vs GT | Yesterday Ipl Match Result
- इंदौर के रजत पाटीदार इतने संघर्ष करने के बाद चमके IPL में
- फाइनल में पहुंचने के लिए ऐसी हो सकती है RCB और RR की प्लेइंग 11
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RCB Vs LSG | Yesterday Ipl Match Result ( RCB Vs LSG )
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RR Vs GT | Yesterday Ipl Match Result ( RR Vs GT )

