हालही में महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है पर क्या आप जानते है कि महेंद्र सिंह धोनी के कुछ ऐसे रिकॉर्ड है जिन्हे तोड़ पाना किसी भी खिलाडी के लिए बहुत मुश्किल होगा |
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स खेल रहे है और टीम की कप्तानी भी कर रहे है बीच में चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए ससपेंड कर दिया गया था उस बीच धोनी ने Pune Supergiant की टीम की कप्तानी संभाली थी |
Check more stories
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RR Vs GT | Yesterday Ipl Match Result
- इंदौर के रजत पाटीदार इतने संघर्ष करने के बाद चमके IPL में
- फाइनल में पहुंचने के लिए ऐसी हो सकती है RCB और RR की प्लेइंग 11
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RCB Vs LSG | Yesterday Ipl Match Result ( RCB Vs LSG )
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RR Vs GT | Yesterday Ipl Match Result ( RR Vs GT )
धोनी के द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड
- एमएस धोनी ने 204 आईपीएल मैच खेले हैं जो एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा मैच हैं
- एमएस धोनी ने 832 रन बनाम आरसीबी बनाए हैं जो एक खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है बनाम आरसीबी आईपीएल है।
- एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक 209 छक्के लगाए हैं, जो कि एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक और आईपीएल में कुल मिलाकर तीसरा है।
- एमएस धोनी आईपीएल में अपने नाम 100 जीत हासिल करने वाले एकमात्र कप्तान हैं।
- एमएस धोनी ने 6 अप्रैल 2013 से 14 अप्रैल 2019 तक लगातार 85 मैचों में सीएसके का नेतृत्व किया, जो जी गंभीर -107 मैचों के बाद टी20 में किसी टीम के लिए कप्तान द्वारा लगातार दूसरा मैच है।
- एमएस धोनी ने आईपीएल में डेथ ओवरों (17-20) में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं – 141

