टाटा आईपीएल 2022, 26 मार्च से शुरू हो रहा है जिसमे पहले मुकाबला CSK vs KKR के बीच में खेला जायेगा | CSK पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन है इस बार CSK की महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ रविंद्र जडेजा को कमान सौपी है जबकि KKR के लिए इस साल नए कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर को देखने को मिलेगा |
टाटा आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च 2022 को शाम 7:00 बजे से बानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा आईपीएल 2022 की सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा जिसमें स्टार स्पोर्ट्स वन, स्टार स्पोर्ट्स वन हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3 स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 4, स्टार स्पोर्ट्स hd1 और हॉटस्टार है |
वैसे तो t20 गेम पूरी तरीके से अनिश्चित का खेल है इसमें कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है आप इस 20 ओवर के मैच में कैसा खेल दिखते है इस पर निर्भर करता है कि कौन सी टीम जीतेगी | पर यदि पेपर पर देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने काफी मजबूत दिख रही है अब देखना यह होगा कि 26 मार्च को कौन सी टीम बढ़िया खेल दिखाती है और मैच को अपने नाम करती है |
CSK vs KOL dream 11 prediction
Captain – Shreyas Iyer, Ruturaj Gaikwad
Keeper – Sam Billings, MS Dhoni
Batsmen – Shreyas Iyer (C), Ruturaj Gaikwad, Nitish Rana, Ambati Rayudu
All-rounders – Ravindra Jadeja (VC), Andre Russell
Bowlers – Dwayne Bravo, Tim Southee, Chris Jordan
Check more stories
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RR Vs GT | Yesterday Ipl Match Result
- इंदौर के रजत पाटीदार इतने संघर्ष करने के बाद चमके IPL में
- फाइनल में पहुंचने के लिए ऐसी हो सकती है RCB और RR की प्लेइंग 11
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RCB Vs LSG | Yesterday Ipl Match Result ( RCB Vs LSG )
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RR Vs GT | Yesterday Ipl Match Result ( RR Vs GT )

