आयुष बदोनी जब चर्चा में आए जब उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से आईपीएल में खेलना शुरू किया, आयुष भदोही एक सीधे हाथ के बल्लेबाज है इनका जन्म 3 दिसंबर 1999 को दिल्ली में हुआ था अभी वह 22 साल के हैं |
आयुष बदोनी ने अपना पहला आईपीएल मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्रा 41 गेंद पर 54 रन बनाए थे जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे इस पारी के बाद पहली बार वह न्यूज़ में आए थे और मैच के दौरान कॉमेंटेटर बोल रहे थे कहां से कहां छुपे बैठे थे अभी तक आयुष बदोनी |
गुजरात लायंस के खिलाफ हार्दिक पंड्या राशिद खान जैसे बॉलर को चौका छक्का लगाते हुए आयुष बदोनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया था यह उनके कैरियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है उम्मीद करते हैं आयुष आने वाले समय में इसी तरह की बल्लेबाजी दिखाएंगे |
Aayush Badoni’s Profile
FULL NAME- Ayush Badoni
BORN– December 03, 1999, Delhi
AGE– 22y 115d
BATTING STYLE– Right hand bat
BOWLING STYLE- Right arm off break
PLAYING ROLE- Batter
