पुरुषों के IPL की सफलता के बाद बीसीसीआई ने मन बना लिया है कि अब वह महिलाओं का भी IPL शुरू करने जा रहा है महिलाओं के आईपीएल में 6 में रहेंगी इनकी बी पुरुषों के आईपीएल की तरह नीलामी की जाएगी और खिलाड़ियों की भी नीलामी की जाएगी |
महिलाओं के आईपीएल को लेकर प्रीति जिंटा ने अपने महिलाओं की टीम खरीदने के लिए भी इच्छा जाहिर की है यानी कि आने वाले समय में हमें देखने को मिल सकता है कि पंजाब की महिला क्रिकेट टीम प्रीति जिंटा के द्वारा खरीद ली जाए अभी फिलहाल में प्रीति जिंटा Punjab Kings 11 की मालकिन है अगर प्रीति जिंटा पंजाब की महिला आईपीएल टीम को खरीद लेती है तो हो सकता है उस टीम का नाम Punjab Queens 11 हो |
BCCI के द्वारा महिलाओं का आईपीएल शुरू करना एक बहुत अच्छी सोच हो सकती है क्योंकि पिछले कुछ समय में देखा गया है महिला क्रिकेट टीम क्या मैच भी दर्शकों के द्वारा पसंद किए जा रहे हैं और उन्हें भी अच्छी टीआरपी मिल रही है यह देखकर BCCI ने यह निर्णय लिया है कि उन्होंने महिलाओं का IPL शुरू करना चाहिए |
Check more stories
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RR Vs GT | Yesterday Ipl Match Result
- इंदौर के रजत पाटीदार इतने संघर्ष करने के बाद चमके IPL में
- फाइनल में पहुंचने के लिए ऐसी हो सकती है RCB और RR की प्लेइंग 11
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RCB Vs LSG | Yesterday Ipl Match Result ( RCB Vs LSG )
- कल के मैच में कौनसी टीम जीती थी RR Vs GT | Yesterday Ipl Match Result ( RR Vs GT )

