इस समय अक्षय कुमार काफी चर्चा में है, उनकी चर्चा में बने रहने का कारण उनके द्वारा किया गया एक विज्ञापन है।
हाल ही में अक्षय कुमार ने एक विज्ञापन किया है जो की विमल इलायची के उपर है, अक्षय कुमार इस विज्ञापन में शाहरुख खान और अजय देवगढ़ के साथ नजर आ रहे है, इस विज्ञापन के कारण अक्षय कुमार के सभी फैंस उनसे काफी नाराज हुए, और सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की इस विज्ञापन की बहुत बुराई कर करे है |
इसी बात को देखते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस से माफी मांगते हुए कहा की मुझसे गलती हो गई में किसी भी प्रकार के तंबाखू, गुटका को बढावा नही देता हु, और अब में आगे चलकर कभी भी इस तरह का विज्ञापन नही करूंगा हो सकता है कंपनी का लीगल कॉन्ट्रैक्ट होने की वजह से यह विज्ञापन आगे कुछ समय तक चलेगा और उन्होंने यह भी कहा है इस विज्ञापन से उन्हें जितनी भी फीस मिली है बो उसको किसी अच्छी जगह में दान कर देंगे।

