दोस्तों आपको पता होगा कि कुछ दिन पहले पूरे बॉलीवुड में रणवीर और आलिया की सादी की धूम मची हुई थी और हर तरफ रणवीर कपूर और आलिया भट की सादी के ही चर्चे थे, इन्ही खबरों के बीच 14 अप्रेल को इन्होंने सादी की ओर बॉलीबुड के बड़े बड़े एक्टर रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की सादी में आय थे साथ ही इन बड़े एक्टर्स ने बहोत ही महंगे महंगे गिफ्ट दिए जो काफी एक्सपेंसिव थे।
अक्षय कुमार
दोस्तों आपको पता होगा कि अक्षय कुमार और आलिया भट्ट काफी अच्छे दोस्त हैं जब अक्षय कुमार रणवीर और आलिया भट्ट की सादी में आय थे तो अक्षय कुमार ने आलिया भट्ट को एक डायमंड का नेकलेस और रणवीर कपूर को एक डायमंड की रिंग गिफ्ट की है।

शाहरुख खान ( 1 से 2 करोड़ )
दोस्तों शाहरुख खान रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से काफी खुश है, आपको पता होगा कि शाहरुख खान और आलिया भट्ट काफी अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने साथ मे फिल्में भी बनाई हैं, दोस्तों आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दोनों स्टार को एक एक मर्सिडीज कर गिफ्ट की है जो लगभग 1.50 करोड़ से ज्यादा की है|

अमीर खान ( 2 से 4 करोड़ )
दोस्तों आमीर खान ने आलिया भट्ट और रणवीर कपूर को काफी महंगा गिफ्ट दिया है जो कि एक बहोत महँग कपल ब्रेसलेट है और यह काफी ज्यादा एक्सपेंसेस हैं और इस कपल ब्रेसलेट की कीमत 2 से 4 करोड़ की बताई जा रही है।

