दोस्तों आप सभी को पता है कि शाहिद कपूर की एक नई मूवी Jersey रिलीज़ हुई है और हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि शाहिद कपूर की इस मूवी की क्या कहानी है.
दोस्तों आपको बता दें कि शाहिद कपूर की ये मूवी 2019 में बनी तेलगु फ़िल्म का हिंदी रिमिक है, मतलब पहले जो Jersey मूवी बनी थी उसी मूवी की कहानी है और इन दोनों मूवी के डिरेक्टर एक ही हैं
दोस्तों इस मूवी में शाहिद कपूर ने अर्जुन तलबार नाम के एक क्रिकेटर का रोल प्ले किया है अर्जुन तलबार एक शानदार क्रिकेटर थे इस मूवी में शाहिद कपूर की यानी अर्जुन तलबार की असली जंग क्रिकेट में नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में चलती है। दोस्तों आप को बता दें कि यह मूवी एक एमोसशनल मूवी है जिसमे एमोसशन को कभी एहमियत दी गई है.
दोस्तों इस मूवी में अर्जुन 36 साल का हो गया है और उसको क्रिकेट छोड़े कई साल हो गए हैं घर पर उनकी पत्नी और एक बेटा है, इस कहानी में अर्जुन कुछ भी करता है तो उसके हाथ नाकामयाबी ही लगती है और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है इस कारण से अर्जुन और उनकी पत्नी के बीच हमेशा मनमुटाव चलता रहता है इसके बाद अर्जुन फिर क्रिकेट में एंट्री लेने का सोचता है ।
दोस्तों इस मूवी की कहानी क्रिकेट में चौके छक्के लगाने की नहीं है बल्कि एक बाप की है जो अपने बेटे की नजरों में गिरना नहीं चाहता बल्कि अपने बेटे की नजरों में इज्जत बनाना चाहता है ये ऐसे इंसान की है जो खुद को साबित करना चाहता है। इस कहानी में एक सीन ऐसा आता है जब अर्जुन रणजी में क्लिफाई होने का इंतजार करता है ओर 12वे नम्बर पर अर्जुन का नाम भी आ जाता है फिर बो अपनी बाइक पर बैठ कर रेल्बे स्टेशन जाता है और जोर जोर से चिल्लाता है मानो बो खुद को बताता रहा हो में में लूजर नहीं हूँ। इस मूवी में जब अर्जुन अपनी जबानी के दिनों था तो उसमें एक एरोगेंस दिखता है बिल्कुल कबीर सिंग जैसा।
दोस्तों यह मूवी एक एमोसशनल मूवी है जिसमे एमोसशन को कभी एहमियत दी गई है एक प्रेमी और एक प्रेमिका के बीच का एमोसशन, एक पिता और एक बेटे के बीच का एमोसशन, एक कोच और एक खिलाड़ी के बीच का एमोसशन तो आप समझ ही सकते है कि इस मूवी का पॉइंट ऑफ वियु क्या है।
