दोस्तों इस आर्टिकल में हम jayeshbhai jordaar movie का रिव्यु करने बाले है इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि jayeshbhai jordaar movie की कहानी क्या है ये मूवी हमें कब देखने को मिलेगी और क्या इस मूवी को लोग पसंद करेंगे या रणबीर सिंह को एक ओर फ्लॉप मूवी का सामना करना पड़ेगा।
jayeshbhai jordaar movie release date
सबसे पहले तो हम बात करते है jayeshbhai jordaar movie की release date की, तो दोस्तों jayeshbhai jordaar movie मई महीने की 13 तारिक को रिलीज होगी । 13 मई 2022 को आप लोग इस मूवी को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख पायँगे।
दोस्तों अब बात करते है इस मूवी के बारे में तो इस मूवी में हमें रणबीर सिंह देखने को मिलेंगे जब इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ तो हमें ट्रेलर में ही jayeshbhai jordaar movie की पूरी कहानी समझ मे आ जाती है। तो लोगों को पूरी मूवी की कहानी पहले से ही पता हो गई है तो इसी कारण लगता है कि इस मूवी को सिनेमाघर में कौन देखने के लिए जायगा, तो यँहा पर हमें इनकी सबसे बड़ी गलती नजर आ रही है क्योंकि इन्होंने ट्रेलर में ही पूरी कहानी बता दी है अब हमें नहीं लगता कि इस मूवी में कोई और भी सरप्राइज देखने को मिलेगा।
लेकिन jayeshbhai jordaar movie की कहानी एक बहोत अच्छी कहानी है जिसमे हमें एक लड़के और एक लड़की के बीच मे हो रहे भेदभाव को दिखाया गया है और इस भेदभाव को रोकने के ऊपर जोर दिया गया है जो काफी अच्छे कॉमेडी सीन्स के साथ मे प्रदर्शित किया गया है,
इस मूवी की कहानी कुछ इस प्रकार है कि एक परिवार में लड़के और लड़की के बीच मे बड़ा भेदभाव किया जाता है जिसके कारण इस फ़िल्म में हीरोइन का किरदार निभाने बाली सलिनी पांडे से इस परिवार को केवल लड़के की उम्मीद होती है लेकिन हर बार लड़की ही होती है अगर आप jayeshbhai jordaar movie का ट्रेलर देखेंगे तो आप इस मूवी को आसानी से पूरा समझ सकते है तो इस मूवी का ट्रेलर डिजीज हो चुका है आप इस ट्रेलर को देख सकते हैं।
jayeshbhai jordaar movie cast
Directed by – Divyang Thakkar
Written by – Divyang Thakkar
Produced by – Aditya Chopra / Maneesh Sharma
Starring – Ranveer Singh / Shalini Pandey / Ratna Pathak shah / Boman Irani
Release date – 13 May 2022
jayeshbhai jordaar movie budget
दोस्तों jayeshbhai jordaar movie के बारे में आ रही न्यूज़ से पता चलता है कि इस मूवी का बजट 50 करोड़ रुपये है, अब देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस में ये मूवी धूम मचा पाती है या नहीं।
jayeshbhai jordaar IMDB
दोस्तों अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जैसे ही मूवी रिलीज होती इस बात का खुलासा भी हो जायेगा आपको इस मूवी के बारे में क्या लगता है ये मूवी rrr ओर kgf-2 जैसी मूवी को टक्कर दे पायेगी या नहीं अपने विचार कमेंट में जरूर बताए।
