शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा है इसकी रिलीज डेट दो बार बढ़ चुकी है फिल्म जर्सी फिल्म जर्सी 14 अप्रैल को यश की केजीएफ चैप्टर 2 और बीस्ट के साथ रिलीज होने वाली थी पर दोनों बड़ी फिल्मों के साथ जर्सी फिल्म का रिलीज होना बॉक्स ऑफिस पर असर डाल सकती थी इसलिए फिल्म के मेकर्स ने इसे एक हफ्ते बाद रिलीज करने का निर्णय लिया था और अब जर्सी फिल्म सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है
अगर हम इसके दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है पर आने वाले दिनों में देखना होगा कि यह फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 जैसी बढ़ी फिल्मों के सामने टिक पाती है या नहीं
फिलहाल जर्सी फिल्म को दर्शकों का मिलता-जुलता रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है हाला की फिल्म के रिव्यु की बात करें तो फिल्म एक अच्छी कहानी के साथ अच्छी एक्टिंग भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाली है लीड रोल में शाहिद कपूर ने अपना किरदार बखूबी निभाया है और मृणाल ठाकुर ने भी शाहिद कपूर का साथ अच्छे तरीके से दिया है
बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन की बात की जाए तो इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है जो कि उम्मीद के मुताबिक अच्छा बिजनेस किया है क्योंकि केजीएफ चैप्टर 2 जैसी बड़ी फिल्मों के सिनेमाघरों में अभी भी लगे होने के कारण फिल्म जर्सी को ज्यादा पर्दे नहीं मिले हैं ।
