कल आईपीएल में 34वा मैच समाप्त हुआ और इसी मैच में काफी विवाद देखने को मिले इस मैच में दिल्ली कैपिटल को राजस्थान रॉयल के सामने 15 रन से हार का सामना करना पड़ा।
हाल ही कल दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल के बीच में बांखडे स्टेडियम में हुए मैच में ऋषभ पंत को गुस्से में देखा गया।
दरअसल बात यह थी की राजस्थान रॉयल ने दिल्ली कैपिटल को 222 रन का लक्ष्य दिया था, और दिल्ली कैपिटल ने 19 ओवर में 186 रन बना लिए थे और लास्ट ओवर दिल्ली कैपिटल को 6 गेंद में 36 रन चाहिए थे,मतलब 6 गेंद में 6 six चाहिए थे, और ओबेद मैककॉय की बाल के सामने रोवमैन पावेल स्ट्राइक पर थे। दोस्तो रोवमैन पावेल ने 3 गेंद में 3 छक्के जड़ भी दिए ,लेकिन तीसरी बाल रोवमैन पावेल के कमर के उपर पड़ी थी इसलिए ये बाल नो बाल होना चाहिए था पर अंपायर ने नो बॉल नहीं दिया,इसी बीच ऋषभ पंत स्टेडियम में बल्लेबाजी कर रहे अपने दोनो बल्लेबाजों को बुलाने लगे,कहा की हमे यह मैच नही खेलना। और ऋषभ पंत ने अंपायर के पास अपने एसिस्टेंस कोच को भी भेजा और थर्ड अंपायर की मांग की। लेकिन अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे और नो बॉल नहीं दिया। और दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी रोवमैन पावेल लास्ट की 3 गेंद में 2 ही रन बना पाए और दिल्ली कैपिटल राजस्थान रॉयल से 15 रन से हार गई। यह दिल्ली कैपिटल को चौथी हार थी।
अंपायर की इसी गलती को देखते हुए स्टेडियम में काफी विवाद देखने को मिले।
हालाकि दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत को अपनी गलती मानी और कहा की मुझे अपने कोच को नही भेजना था।
