दोस्तो, KGF Chapter 2 की सफलता के बात अब हर तरफ KGF Chapter 3 की ही बात हो रही है, सभी जगह एक ही सबाल सामने निकल कर आ रहा है कि KGF Chapter 3 कब आएगा और आएगा या नहीं आएगा।
दोस्तों KGF Chapter 2 लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि सभी अभी से KGF Chapter 3 का इंतजार करने लगे हैं ।
दोस्तों KGF Chapter 2 की हैप्पी और सेड एंडिंग के बाद ही फ़िल्म के मेकर्स में KGF Chapter 3 का अनाउंसमेंट कर दिया, ये इस कहबर के हिसाब से ये तो तय है कि KGF Chapter 3 तो जरूर बनेगा ।
अब बात आती है कि KGF Chapter 3 बनेगा कैसे, क्योंकि रॉकी तो डूब गया और पूरा सोना भी समुद्र में चला गया, लेकिन KGF Chapter 3 बनाने के लिए ये तीन पॉसिवलिटी हो सकती है
पहली तो ये की रोकी कानून की नजरों में मर चुका है और असलियत में रोकी मरा ही न हो और हो सकता है की रोकी ने प्रधानमंत्री रामिका से डील करली हो जिससे कि सरकार की इज्जत बच जाए और इतिहास में यही खबर रहे कि एक क्रिमिनल पर गवर्नमेंट भारी पड़ गई, ये करण भी हो सकता है कि रोकी जिंदा हो और इंटरनेशनल जमीन पर अपना कारोबार चला सकता है, क्योंकि रोकी में अपनी माँ से वादा भी किया था कि बो पूरी दुनिया पर राज करेगा।
KGF Chapter 3 के बनने की दूसरी पॉसिवलिटी ये हो सकती है कि सच मे रॉकी ने सुसाइड कर लिया और अपनी मौत खुद चुनी हो, यहाँ पर रामिका सिंह जीत गई और मॉन्स्टर हार गया तो अगर इस तरीके से KGF Chapter 3 बानी तो हमें दिखाया जायगा रॉकी का फ्लेशबैक जो 1977 से लेकर 1981 बाला समय जो हमें नहीं दिखाया गया था जो कि फ़ास्ट फॉर्वर्ड मार दिया गया था इस बात के काफी ज्यादा चांसेस है कि इस टाइम में रॉकी इंडिया से बाहर जाकर काफी क्राइम करता है इसी बजाह से KGF Chapter 2 में अमेरिका बाले भी रॉकी को ढूंढते हुए रामिका सिंह के पास बहुँच जाते है, तो दोस्तों हमें ऐसी कहानी भी KGF Chapter 3 में दिखाई जा सकती है।
अब ठीक इसके उल्टी KGF Chapter 3 बनने के पॉसिवलिटी ये है जो इशारा करती है कि KGF Chapter 3 केवल एक सिंगल फ़िल्म नहीं बल्कि एक पूरा यूनिवर्स है जिसमे रॉकी तो बस एक सुरूआत से जिसमे और 2 बड़े राक्षस आने बाकी है जिसमे प्रभास के फ़िल्म Salaar भी आ सकती है दोस्तों Salaar मूवी को KGF Chapter 3 से आसानी से जोड़ा जा सकता है क्योंकि इन दोनों मूवी का थीम बिल्कुल सेम है और खुद प्रशांत नील ने एक इंटरव्यू में Salaar को एक कमांडर डिस्कराब कर चुके हैं, दोस्तों हो सकता है कि ये आर्मी रॉकी भाई की हो और इसको लीड करने के लिए Salaar यानी प्रभास की एंट्री हो सकती है और ये बही लड़का है जिसे रॉकी ने बंदूक देकर kgf में खड़ा किया था और इस लड़के की माँ उसे ऐसा करने से मना कर रही थी।
और मॉन्स्टर नम्बर 3 Bagheera हो सकता है जो एक पुलिस का रोल निभाकर क्रिमिनल बनके नही बल्कि क्रिमिनल की मौत बनके एंट्री मरेगा। मतलब हमे Rocky + Salaar = Bagheera देखने को मिल सकता है।
दोस्तों प्रशांत नील इतने जल्दी तो kgf जैसी लोकप्रिय मूवी को खत्म नहीं करेंगे, अब ऊपर बाली तीनों पॉसिवलिटी में से जो भी सच निकले लेकिन ये तो पक्का है कि KGF Chapter 3 जरूर आएगा ।
दोस्तों Salaar मूवी की 40% शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और और कुछ ही समय मे आपको Salaar मूवी देखने को जरूर मिलेगी, और आपको एक बात और बता दें कि अभी तक यश यानी रॉकी भाई ने अपना लुक नहीं बदला है तो ये भी हो सकता है कि KGF Chapter 3 में आपको रॉकी भाई जरूर दिखें। खबरों के मुताविक प्रशांत नीर Salaar मूवी की शूटिंग पूरी होने के बाद से ही KGF Chapter 3 की शूटिंग चालू कर देंगे।
तो दोस्तों आपको क्या लगता है KGF Chapter 3 में कौनसी कहानी आएगी कमेंट में जरूर बताए।
