आईपीएल का 35वा मैच 23 अप्रैल 3.30pm को खेला गया। जिसमे गुजरात टाइटन और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ था जिसमे कोलकाता को हार सामना करना पड़ा,कोलकाता की यह लगातार चौथी हार थी,लगातार चौथी हार के बाद ऐसा लग रहा है की KKR सायद ही अपनी जगह प्लेऑफ में ले पाएगी|
KKR ने इस सीजन में कुल 8 मैच खेले जिसमे में सिर्फ 3 ही मैच जीत पाई थी, और kkr को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आगे के 6 मैचों में से 5 मैच जीतने पड़ेंगे, मतलब दोस्तो अगर KKR अगले 6 मैचों में से 2 भी मैच हार गई, KKR अपनी जगह प्लेऑफ में नही बना पाएगी। लगातार चौथी हार के बाद इस है से आंद्रे रस्सेल को काफी निराशा हुई क्योंकि उन्होंने इस मैच में एक ओवर में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।
