आधा आईपीएल खत्म हो चुका है, और ये 4 टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है।
दोस्तो, आईपीएल का यह सीजन 26 मार्च 2022 को शुरू हो गया था,और अब यह आधा खत्म भी हो गया है,
और दोस्तो आईपीएल 2022 के इस सीजन में जो 10 टीमें प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर ये तो साफ बात लग लग रही है की इस सीजन में बो कौनसी 4 टीमें है को आईपीएल में प्लेऑफ में पहुंच सकती है। दोस्तो हम आपको ये बता दे की इस बार टॉप टीम्स मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की बादशाहत खत्म सी हो गई। क्योंकि ये दोनो टीम हार रही है,वही जो इस इस बार नई टीमें आई है, गुजरात और लखनऊ अपना अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब बात करते है की वो कौनसी 4 टीमें है जो अभी टॉप पर चल रही है, वो इस प्रकार है।
- राजस्थान रॉयल्स– दोस्तो,राजस्थान रॉयल्स की बात करे तो यह इस सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है, ऐसा लगता है की फाइनल में राजस्थान रॉयल्स अपनी बाजी मार सकती है,और आईपीएल 2022 के फाइनल की ट्राफी अपने नाम कर सकती है। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले है और 5 मैच जीते है, राजथान रॉयल 10 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। दोस्तो राजस्थान रॉयल के पास बटलर जैसा तूफानी बल्लेबाज है,और वही यजुबेंद्र चहल जो की कमाल का गेंदबाद है, जो इस टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाते है और इन दोनो खिलाड़ी की परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लग रहा है की राजस्थान रॉयल्स का ipl 2022 में प्लेऑफ में पहुंचना तो तय ही है।
- गुजरात टाइटन– गुजरात टाइटन ने अपने प्रदर्शन से हार किसी को इंप्रेस किया है,क्योंकि इस की कमान संभाल रहे हार्दिक पंड्या जो की गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी हर जगह कमाल का प्रदर्शन किया है,और कप्तानी में भी बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है, गुजरात टाइटन अभी तक 6 मैच खेल चुकी है, और 6 में से 5 मैच में अपनी जीत हासिल की है। गुजरात टाइटन 10 पॉइंट्स के
साथ 2 नंबर पर चल रही है। - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2008 में जब से शुरू हुआ है, तब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक एक भी ट्राफी नही जीती है,और यह टीम 2008 से अब तक 3 बार फाइनल में पहुंच चुकी है और तीनों बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा है। Rcb इस बार कमाल का प्रदर्शन कर रही है, RCB ने अभी तक 7 मैचों अपनी जीत हासिल की हुई है, और पॉइंट्स टेबल तीसरे नंबर पर है, rcb का इस बार का प्रदर्शन देखने के बाद यह लग रहा है की इस बार यह ट्राफी लेने के मूड में आई है, rcb का प्लेऑफ में मैच खेलना तो तय ही है,क्योंकि RCB की तरफ से नए कप्तान के रूप में फाफ डु प्लेसिस है, जो की बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। और दूसरी और दिनेश कार्तिक भी अपना खूब प्रदर्शन कर रहे है।
- लखनऊ सुपर जायंट्स– आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स का इस सीजन में पहला मैच खेल खेल रही है, और लखनऊ सुपर जायंट्स जिस तरीके से अपना प्रदर्शन कर रही है जिसको देखकर हर कोई उनसे इंप्रेस हो रहा है, ऐसा लग ही नहीं रहा है की उनका यह पहला मैच है,लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 7 मैच खेले है और उसमे उन्होंने 4 मैच जीतते हुए 8 अंक हासिल कर लिए है। और पॉन्ट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
दोस्तो,टेबल पॉइंट्स के हिसाब से ही लगता है की ये चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच सकती है,हालाकि इन चार टीमों को हैदराबाद,दिल्ली और कोलकाता टक्कर दे सकती है।
