दोस्तो 22 अप्रैल को जब आईपीएल का 34वा मैच हो रहा था तब ऋषभ पंत और अंपायर के बीच विवाद देखने को मिले इसी को देखते हुए आईपीएल ने उनके उपर एक करोड़ रुपए का जुर्माना घोषित कर दिया दिया और साथ शार्दुल ठाकुर भी ऋषभ पंत के साथ अपने खिलाड़ियों को बुला रहे थे उपर भी 50लाख रुपए का जुर्माना घोषित किया।
और दिल्ली कैपिटल के एसिस्टेंस प्रदीप आवरे भी मैदान पर पहुंच गए और अंपायर से बहस करने लगे इसी बीच उनके उपर एक मैच में वैन कर दिया गया है, दोस्तो इन सब ने आईपीएल के रूल तोड़े थे इसलिए आईपीएल ने उनके उपर यह जुर्माना लगाया था, दिल्ली कैपिटल के इस हाल की वजह से फैंस भी भड़क गए,हालाकि कुछ क्रिकेटर्स का कहना था की ये नो बॉल है और कुछ क्रिकेटर्स का कहना है की यह नो बॉल नही है। लेकिन पूरे मामले में ऋषभ पंत काफी ट्रोल हो रहे है क्योंकि आईपीएल के रूल के मुताबिक आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी को बुला नही सकते।
