विराट कोहली को 5वी बार गोल्डन डक पर आउट करने वाले खिलाड़ी मार्को जानसेन बने 5वे गेंदबाज।
कल का मुकाबला 23अप्रैल को आरसीबी और SRH के बीच खेला गया,और उस मैच में विराट कोहली एक बार फिर से गोल्डन डक पर आउट हुए, और विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट करना आसान बात नहीं है,लेकिन इस लिस्ट में SRH के गेंदबाड़ मार्को जानसेन का नाम एड हो गया है,SRH के ये गेंदबाड मार्को जानसेन 5वे गेंदबाज है जिन्होंने विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट किया है,मतलब पहली गेंद पर जीरो पर आउट करने वाले 5वे गेंदबाज मार्को जानसेन बन चुके है। इस सीजन में विराट कोहली 2 बार गोल्डन डक पर आउट हुए है,पहले गोल्डन डक पर विराट कोहली को लखनऊ के गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने किया था, आईपीएल 2008 से शुरू हुआ तब से विराट कोहली 5 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके है, हम आपको एक लिस्ट बताने जा रहे है, विराट कोहली 2008 से अब तक कब कब गोल्डन डक पर आउट हुए है,और किसने उनको गोल्डन डक पर आउट किया है।
1.आशीष नेहरा – 2008
2.संदीप शर्मा – 2014
3.नाथन कूल्टर-नाइल -2017
4.दुष्मंता चमीरा – 2022
5.मार्को जैनसेन – 2022
ये है बो लिस्ट जिसमे बताया जा रहा है की विराट कोहली कब कब गोल्डन डक पर आउट हुए है,और किस किस ने उनको गोल्डन डक पर आउट किया था।
