आईपीएल 2022 का सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ था और अब तक आधे मैच खत्म हो चुके है, आज हम आपको बताने वाले है को कल के मैच में कौनसी टीम जीती और कोंनसी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दोस्तो, कल 23 अप्रैल को आईपीएल के दो मैच हुए थे, पहला मैच गुजरात और कोलकाता के बीच 3.30pm से स्टार्ट हुआ था, और यह मैच शाम को 7.30pm बजे तक चला था और इस मैच में गुजरात टाइटन कोलकाता से 8 रन से जीती थी और गुजरात को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच आईपीएल के इस सीजन का 35वा मैच था।
दोस्तो, पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सन राइजेस हैदराबाद के बीच कल 23 अप्रैल को 7.30pm बजे से स्टार्ट हुआ था। इस मैच में सन राइजेज हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 9 विकेट से अपनी जीत हासिल की,और RCB को इस मैच में हार का चेहरा देखना पड़ा।
दोस्तो यह मैच काफी रोमांचक था क्योंकि इस मैच में RCB सिर्फ 68 रन ही बना पाई थी, और SRH ने आसानी से 8 ओवर में ही ये रन चेस कर लिए थे।
