आईपीएल 2022 के इस सीजन में आईपीएल के 37वे मुकाबले में केएल राहुल की टीम के जीतने पर भी उनको एक बुरी खबर मिली है, जानते है की खबर क्या है?
दरअसल बात यह है की आईपीएल 2022 के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई को 36 रनो से हराकर अपनी 5वी जीत हासिल कर ली है,और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में 103 रनो के साथ सतक लगाकर एक शानदार पारी खेली थी। लेकिन आईपीएल और बीसीसीआई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के उपर मुंबई के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख रुपए और अन्य खिलाड़ियों के उपर 6लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना केएल राहुल के उपर लगने बाला दूसरा जुर्माना है, और पहला जुर्माना 26वे मैच में भी इसी जुर्म पर केएल राहुल के उपर 14लाख रुपए का जुर्माना लगा था,इन जुर्माने की वजह से केएल राहुल के उपर वैन होने का खतरा मंडरा रहा है,अगर उन्होंने यह गलती एक बार और की तो केएल राहुल को आईपीएल के इस सीजन में बन कर दिया जाएगा। केएल राहुल ने आईपीएल की आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए मुंबई को समय पर ओवर नही डाला इसलिए उनके उपर आईपीएल द्वारा जुर्माना लगाया गया है।
