दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि KGF Chapter 2 में किस स्टार ने कितने रुपये चार्ज किये मतलब KGF Chapter 2 मूवी बनाने के लिए किस स्टार ने कितने रुपये की फीस ली है दोस्तों ये सबाल एक न एक बार आपके मन मे जरूर आया होगा इसलिए आपके इस सबाल का जबाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
श्रीनिधि शेट्टी
दोस्तों सबसे पहले हम बात करेंगे श्रीनिधि शेट्टी की जिन्होंने KGF Chapter 2 में रॉकी की gf का रोल किया है तो इन्होंने KGF Chapter 2 के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये की फीस ली है
रवीना टंडन
इसके बाद हम बात करते है रवीना टंडन की तो इन्होंने KGF Chapter 2 के लिए 1.50 करोड़ रुपये चार्ज किए है।
यश
अब हम बात करें हमारे रॉकी भाई की दोस्तों रॉकी एक ऐसा नाम बन चुका है जिसे भारत मे बच्चा बच्चा जानने लगा है इस रोल के लिए यस ने चार्ज किए हैं 25 करोड़ रुपये ।
संजय दत्त
संजय दत्त ने KGF Chapter 2 में एक बहोत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है संजय दत्त के इस रोल ने KGF Chapter 2 में चार चांद लगा दिए है दोस्तों KGF Chapter 2 के लिए संजय दत्त ने अच्छी खासी रकम चार्ज की है इस मूवी में उन्होंने 9 से 10 करोड़ रुपये की रकम चार्ज की है ।
प्रशांत नील
दोस्तों अब आपको प्रशांत नील के बारे में बताते है जो KGF Chapter 2 के डारेक्टर एंड राइटर है दोस्तों प्रशांत नील की बजह से ही हम KGF मूवी को देख पाए हैं दोस्तों प्रशांत नील ने KGF Chapter 2 के लिए 15 करोड़ रुपये लिए है।
