दोस्तो, आईपीएल के बाद इंडिया के खिलाड़ियों क्रिकेट सीरीज भी खेलनी है, ये सीरीज बीसीसीआई ने आईपीएल के बाद में एलान कर दी है, आईपीएल के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी नीली जर्सी में नजर आने वाले है, हम आपको ये बता दे की ये सीरीज इंडिया और अफ्रीका के बीच में होने बाली है, इंडिया को अफ्रीका के साथ पांच मैचों की सीरीज होने बाली है, जिसकी जानकारी इस प्रकार नीचे दी गई है।
पहला टी-20 मैच 9 jun को दिल्ली में होगा।
दूसरा टी-20 मैच 12 jun को कटक में होने वाला है।
तीसरा टी-20 मैच 14 jun को विशाखापट्टनम मैं होगा
चौथा टी-20 मैच 17 जून को राजकोट में होगा
पांचवां टी-20 मैच जो की आखिरी मैच 19 jun को बैंगलोर में होगा।