आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो गया है, और आज 25 अप्रैल को शाम को 7.30pm से चेन्नई सुपर किंग और पंजाब किंग्स के बीच होने बाला है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में आज 7.30pm को होने वाले 38वे मैच के प्रिडिक्शन कर के बताएंगे की आज कोन सी टीम आज के मैच में विजेता होगी।
सबसे पहले हम आपको बता दे की हम किसी भी प्रकार के सट्टे का समर्थन नहीं कर रहे है, इसलिए अगर आपको हमारे प्रिडिक्शन को देखकर किसी भी प्रकार का सट्टा खेलते है,तो उसमे आप अपने रिस्क से खेले इसमें हमारी किसी भी प्रकार की जवाबदारी नही रहेगी।
दोस्तो, आज का आईपीएल मैच पंजाब किंग और चेन्नई सुपर किंग के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, इन टीमों की बात करे तो पंजाब किंग्स टीम की बात करे तो ये टीम अपना आखिरी मैच हार कर आई है,और चेन्नई सुपर किंग टीम अपना आखिरी मैच जबदस्त तरीके से जीतकर आई है,दोस्तो, पंजाब किंग का प्वाइंट टेबल में 8वा स्थान है और चेन्नई सुपर किंग का प्वाइंट टेबल में 9वा स्थान है, ये दोनो टीमों का प्रदर्शन काफी लो दिखता नजर आ रहा है, अब बात करे पिच रिपोर्ट की तो वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच होना इस सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जा चुके है,और उनमें से 5 मैच पहले बैटिंग करने बाली टीम और 3 मैच चेस करने बाली टीम जीती है,मतलब पिच रिपोर्ट के हिसाब से जो भी टीम पहले बैटिंग करेगी और अच्छा खासा रन रेट पर चलती है तो पहले बैटिंग करने बाली टीम अपनी जीत हासिल कर सकती है।
अब दोनो टीमों के कप्तानों के परफॉर्मेंस के बारे में तो वे इस प्रकार है।
चिन्नई सुपर किंग के कप्तान रविन्द्र जडेजा की इस सीजन की परफॉर्मेंस।
Total innings- 7
Total runs- 91
Average score- 17
रविंद्र जडेजा की परफॉर्मेंस इस सीजन काफी अच्छी नहीं देखी जा रही है।
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल की इस सीजन की परफॉर्मेंस।
Total innings- 6
Total runs- 116
Average score-21
दोनो टीमों की प्प्रिडिक्शन के बाद हम यह कह सकते है की इस मैच में पंजाब किंग अपनी जीत हासिल कर सकती है। और आपको क्या लगता है,कमेंट के जरूर बताएं।
