ये तो आप सब ही जानते होंगे कि अक्षय कुमार की मूवी बैक टू बैक रिलीज होती रहती है और हमें अक्षय कुमार की एक से बढ़कर एक धमाकेदार मूवी देखने को मिलती है, और आपको बता दें कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के बो सुपरस्टार हैं जो सबसे ज्यादा फीस लेते हैं दोस्तों क्या आपको पता है कि 2022 में अक्षय कुमार की कितनी और मूवी आने बाली है, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस साल मतलब 2022 में अक्षय कुमार की कितनी मूवी आने बाली हैं।
●पृथ्वीराज चौहान ( prathviraj chauhan )
दोस्तों अक्षय कुमार की 2022 में आने बाली फिल्मों में से एक है पृथ्वीराज चौहान जो कि एक इतिहासिक फ़िल्म होने बाली जिसमे हमे महाराज पृथ्वीराज चौहान की कहानी और उनके द्वारा लड़े गए युद्ध देखने को मिलेंगे । prathviraj chauhan मूवी में लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आने बाले हैं साथ मे मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त जैसे बड़े कलाकार आपको देखने को मिलेंगे ।
●रक्षाबंधन ( Rakshabandhan )
दोस्तों इसी साल आपको अक्षय कुमार की फ़िल्म Rakshabandhan भी देखने को मिलेगी जो एक फैमली ड्रामा फ़िल्म है। Rakshabandhan फ़िल्म में आपको अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार की 4 बहनों का रोल भी आपको देखने को मिलेगा। दोस्तों इस मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फ़िल्म 2021 में ही आने बाली थी मगर कोरोना के चलते ये आपको 2022 में देखने को मिलेगी।
●मिशन सिंडरेला ( mission cinderella )
mission cinderella मूवी की बात करें तो यह मूवी एक मिस्टीरियस ऐक्शन ड्रामा मूवी है दोस्तों mission cinderella मूवी साउथ की एक फ़िल्म का रीमेक है जिसका नाम था ratsasan जो 2020 में आई थी। इस मूवी में आपको लीड रोल में दिखेंगे अक्षय कुमार और राकुल प्रीत और ये मूवी भी आपको बहोत ली जल्द देखने को मिलेगी।
●राम सेतु ( Ram Setu )
दोस्तों अब बात करते हैं Ram Setu मूवी की तो यह मूवी एक इतिहासिक मूवी होने बाली है इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार सभी को है क्योंकि इस मूवी की कहानी ही कुछ ऐसी है, Ram Setu मूवी को डारेक्ट कर रहे हैं अभिषेक वर्मा और Ram Setu मूवी के लीड रोल में आपको अक्षय कुमार के साथ जैक्लीन फ़र्नान्डिस और नुशरत भरुचा नजर आएंगी, दोस्तों इस मूवी की शूटिंग अभी चल रही है तो ये मूवी आपको कुछ महीनों बाद अक्टूबर महीने में ही देखने को मिलेगी।
● ओ माय गॉड-2 (O mai god 2)
दोस्तों O mai god 2 जो O mai god मूवी का ही दूसरा पार्ट है ये मूवी भी आपको 2022 में ही देखने को मिलेगी, दोस्तों O mai god मूवी में आपको नजर आए थे परेश रावल ओर अक्षय कुमार लेकिन इस मूवी में आपको अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी नगर आयंगे , दोस्तों O mai god 2 की शूटिंग चल ही रही है और ये मूवी 2022 में आपको देखने को मिलेगी।
