आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो गया है, और आज 26 अप्रैल को 39 वा मैच शाम 7.30 pm को खेला जाना है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में आज 7.30pm को होने वाले 39वे मैच के प्रिडिक्शन कर के बताएंगे की आज कोन सी टीम आज के मैच में विजेता होगी।
सबसे पहले हम आपको बता दे की हम किसी भी प्रकार के सट्टे का समर्थन नहीं कर रहे है, इसलिए अगर आपको हमारे प्रिडिक्शन को देखकर किसी भी प्रकार का सट्टा खेलते है,तो उसमे आप अपने रिस्क से खेले इसमें हमारी किसी भी प्रकार की जवाबदारी नही रहेगी।
दोस्तो, आज का आईपीएल मैच की बात करे तो आज का मैच संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल और फाफ डुप्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में ये मैच होने वाला है, दोनो टीमों के पिछले मैच की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मैच जीतकर आए है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पिछला मैच हारकर आए है,बैंगलोर ने अपना पिछले मैच में बहुत ही खराब प्रदर्शन से अपना मैच हारा है,क्योंकि बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में सिर्फ 66 रन ही बना पाई थी।
आज का मैच एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।जिसकी पिच रिपोर्ट की बात करे तो यहां पर टोटल 44 मैचेस खेले जा चुके है,जिसमे से 21 मैच पहले बैटिंग करने बाली टीम जीती और 23 मैचेस चेस करने बाली टीम जीती है,इस पिच के एवरेज स्कोर की बात करे तो यहां पर 1st एवरेज स्कोर 161 और सेकंड बैटिंग करने बाली टीम का एवरेज स्कोर 146 है।और अगर हम इस सीजन की बात करे तो यहां पर 6 आईपीएल के मैच खेले जा चुके है जिनमे से 3 पहले बैटिंग करने बाली टीम और 3 चेस करने बाली टीम ने अपनी जीत हासिल की है। मतलब इसमें टॉस से कोई ज्यादा फर्क देखने को नही मिलेगा।
दोनो टीमों के कप्तानों की परफॉर्मेंस की बात करे तो बह इस प्रकार है।
राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन की इस सीजन की परफॉर्मेंस।
Total INN:- 7
Total RUN:- 201
SR:- 151.36
AVRG: – 28
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फेफ डुप्लेसिस की इस सीजन की परफॉर्मेंस।
Total INN:- 8
Total RUN:- 255
SR:- 149.36
AVRG: – 32
दोनो टीमों और पिच रिपोर्ट के प्रिडिक्शन के बाद नतीजा यह है आज मैच राजस्थान रॉयल जीत सकती है।
