शुभांगी अत्रे कहती हैं कि सोशल मीडिया आज के समय में बहुत उपयोगी है यदि देखा जाए तो यहां पर व्यक्ति अपने मन की बातें वीडियो ,इमेजेस के द्वारा शो कर देता है और अपने फैंस से किसी भी प्रकार से कनेक्ट रहता है।नमस्कार दोस्तों हम बात कर रहे हैं यहां शुभांगी अत्रे की जो भाभी जी घर पर हैं सीरियल की फेमस एक्ट्रेस है सही पकड़े हैं इनका फेमस डायलॉग है शुभांगी अत्रे का जन्म 11 अप्रैल सन 1981 को हुआ इन्होंने भाभी जी घर पर हैं सीरियल से बहुत प्रसिद्धि प्राप्त की है और” हाय दइया लड्डू के भैया ” भी इनका फेमस डायलॉग है। इस सीरियल में इन्होंने तिवारी जी की पत्नी की भूमिका अदा की है भाभी जी घर पर हैं सीरियल से पहले इन्होंने कसौटी जिंदगी की ,दो हंसों का जोड़ा जैसे सीरियलों में काम किया है|
इस वीडियो के नीचे आप उनके फैंस के कमेंट भी पढ़ सकते हैं जिनमें उनके फैंस उनकी नई वीडियोस और इमेजेस के इंतजार में बेताब दिखाई दे रहे है यह आप उनके कमेंट में आसानी से देख सकते हैं|दोस्तों इस बात में कोई हैरानी नहीं है कि हर व्यक्ति की अपनी एक अलग पसंद होती है यहां पर शिवांगी अत्रे कहती हैं कि उन्हें 90 के दशक के सॉन्ग बहुत पसंद है खास करके लता मंगेशकर के नए जमाने के सॉन्ग से ज्यादा उन्हें 90 के दशक के गाने ज्यादा पसंद है|
यहां हम आपको बता दें कि यह शुभांगी अत्रे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना काफी पसंद करती हैं उन्होंने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जो ब्लैक एंड वाइट है इसमें इन्होंने फुल नेक डोरी कुर्ती पहने हुए हैं और एहसान तेरा होगा मुझ पर लता मंगेशकर का सॉन्ग बज रहा है इस सीरियल में वह अपने किरदार को बहुत मासूमियत से निभा रही हैं इस किरदार में उन्हें मासूम सी महिला का रोल प्ले करते हुए उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं|
जब से यह सीरियल चल रहा है इन्हें उनके फैंस के द्वारा खूब प्यार मिला है और मिले भी क्यों ना आखिर उन्होंने इस सीरियल में जान डाल दी है इस वीडियो मे उनकी आंखों की खूबसूरती किसी गहरे समुद्र सी लग रही है इस दशक के गाने काफी पसंद करती हैं इससे पहले भी उन्होंने अपनी वीडियो पर इस तरह के गाने शेयर किए हैं|
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
