Bhool Bhulaiyaa 2 review
Bhool Bhulaiyaa 2 Story
Bhool Bhulaiyaa 2 Star Cast
Bhool Bhulaiyaa 2 release date
Bhool Bhulaiyaa 2 budget
दोस्तों इस आर्टिकल में हम Bhool Bhulaiyaa 2 के बारे में बात करेंगे, दोस्तों Bhool Bhulaiyaa 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और आपको बता दें की यहाँ पर Bhool Bhulaiyaa 2 के एक्टरों में बदलाब देखने को मिला है, अक्षय कुमार कुमार की जगह हमें कार्तिक आर्यन देखने को मिलेंगे साथ ही कियारा आडवाणी, Tabu, राजपाल यादव, परेश रावल, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।
Bhool Bhulaiyaa 2 के ट्रेलर देखने के बाद हमें पता चला है कि इस मूवी में हमें हॉरर और कॉमेडी सीन्स देखने को मिलेंगे, जैसा कि हमें Bhool Bhulaiyaa मूवी में दिखाया गया था, अगर हम Bhool Bhulaiyaa 2 की तुलना इससे पहले बाली मूवी Bhool Bhulaiyaa से करें तो पहले बाली मूवी में हमें बिल्कुल रियल तरीके से डराया गया था और पहले बाली मूवी ने हमें डराने के साथ साथ हँसने को भी मजबूर कर दिया था लेकिन Bhool Bhulaiyaa 2 में हमें जबर्दस्ती डराया और हँसाया जा रहा है,
दोस्तों अगर हम दोनों मूवी के हॉरर सीन्स की बात करें तो पहले बाली मूवी Bhool Bhulaiyaa में हमें ओरिजनल तरीके से डराया गया था साथ ही कोई ज्यादा कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था पहले बाली मूवी में हम सिर्फ बिद्या बालन की एक्टिंग देख कर ही डर गए थे लेकिन अभी बाली मूवी Bhool Bhulaiyaa 2 में हमें डराने के लिए कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।
Bhool Bhulaiyaa 2 में कार्तिक आर्यन ने लोगों को हँसाने के लिए काफी मेहनत की है लेकिन कहीं न कहीं लोगों को अक्षय कुमार की कमी खलेगी और विद्या बालन को भी याद करेंगे, Bhool Bhulaiyaa 2 में लोगों को हंसाने के लिए जोक्स का सहारा लिया जायेगा, कार्तिक आर्यन ने पूरी कोशिस की है लोगों को हंसाने की और डराने की । कियारा ओर तब्बू मेम ने भी इस मूवी में काफी अच्छी एक्टिंग करी है जो लोगों को काफी पसंद आएगी । बाकी मूवी की पॉपुलैरिटी उसके गानों पर भी निर्भर करती है जैसे पहले बाली मूवी का हॉरर गाना आज भी लोगों के पसीने छुड़ा देता है।
Bhool Bhulaiyaa 2 Star Cast
Bhool Bhulaiyaa 2 में मुख्य कलाकार के नाम आप इस सूची में पड़ सकते हैं ।
● कार्तिक आर्यन
● कियारा आडवाणी
● तब्बू
● राजपाल यादव
● परेश रावल
● जॉनी लीवर आदि ।
Bhool Bhulaiyaa 2 release date
दोस्तों Bhool Bhulaiyaa 2 आपको 20 मई 2022 को देखने को मिलेगी मतलब Bhool Bhulaiyaa 2 ( 20 मई 2022 ) को रिलीज होगी।
bhool bhulaiyaa 2 budget
दोस्तों bhool bhulaiyaa 2 मूवी का बजट 30 करोड़ रुपये से लेकर 40 करोड़ रुपये के बीच तक का बताया जा रहा है जो को इस मूवी की हिसाब से काफी ठीक बजट माना जा रहा है।
