दोस्तों जब हम पहले के टाइम साउथ की मूवी देखते थे या साउथ की मूवी के बारे में सुनते थे तो हमें उनकी ओवर ऐक्टिंग पर हँसी आती थी लेकिन अभी के समय हमें साउथ की मूवी बहोत ही पसंद आ रही हैं क्योंकि अभी के समय जो मूवीज साउथ में बनाई जा रहीं है उनमें एक्शन, ड्रामा, एमोसशन, लव स्टोरी सब कुछ देखने को मिल रहा है, जो लोगों को बहोत ही ज्यादा पसंद आ रहा है और लोग साउथ की मूवी की तरफ खिंचे चले जा रहे हैं,
इसी तरह से बनी है KGF 2 जिसका क्रेज इस टाइम अलग ही लेवल पर छा रहा है KGF 2 की बात करें तो यह मूवी लोगों को इतनी पसंद आ रही है लोग एक बार देखने के बाद भी दुबारा से इस मूवी को देखने के लिए जा रहे हैं ।
अगर Hollywood की बात करें तो Avengers Infinity War ने तो लोगों का दिल ही जीत लिया था तो क्या Avengers infinity war को KGF 2 टक्कर दे सकता है, तो चलिए जानते हैं।
दोस्तों जब KGF 2 का Teaser आया था तो ये लोगों को बहोत ही ज्यादा पसंद आया था और ये टीज़र देखने के बाद लोग KGF 2 का इंतजार करने लगे आपको बता दें कि KGF 2 के teaser पर 258 मिलियन व्यूस है और ट्रेलर को बात करें तो kgf 2 के ट्रेलर पर 103 मिलियन व्यूज हैं ।
लेकिन जब Avengers infinity war का ट्रेलर आया तो उसपर 253 मिलियन व्यूज हैं और मूवी के बारे में आपको क्या ही बताए ये तो आप सभी लोग जानते ही हैं की Avengers infinity war लोगों की कितनी ज्यादा फेवरेट मूवी रही है, दोस्तों आपको बता दें कि Avengers infinity war को बनाने में 2300 करोड़ रुपये लगे थे जो कि यह मूवी डिजर्व करती है क्यूंकि इस मूवी में इतनी तगड़ी एडिटिंग जो कि गई थी और दोस्तों यह मूवी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 5वे नम्बर पर आती है।
बहीं बात करें KGF 2 की तो KGF 2 को बनाने में 100 करोड़ रुपये लगे हैं और अभी KGF 2 मूवी ने 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने बाली है बाकी तो मूवी जाने के बाद ही पता लगेगा ।
अब दोस्तों दोनों मूवी की तुलना करें तो KGF 2 मूवी बहोत ही बढ़िया है और बहोत ज्यादा पैसा भी कामयगी लेकिन Avengers infinity war का रिकॉर्ड तो बिल्कुल ही नहीं तोड़ पायेगी और न ही Avengers infinity war जैसी कमाई कर पायेगी।
