राजस्थान रॉयल के रियान पराग को लेकर हर किसी के जुबान पर यह सवाल रहता था की आखिर पिछले कुछ सालों से राजस्थान उन्हें इतना पसंद क्यों कर रही है,अब रियान पराग ने उन सभी सवालों का जवाब आईपीएल में इतिहास रच कर दे दिया है,
RCB के खिलाब रियान पराग ने 31 गेंदों में 50 रनो की पारी के साथ अर्धशतक लगा दिया और इतना ही नहीं साथ ही उन्होंने एक ही मैच में RCB के चार खिलाड़ियों के कैच पकड़कर इतिहास रच दिया है रियान पराग ने इन RCB के इन चार खिलाड़ियों विराट कोहली,शाहबाज नदीम, सुयस प्रभुदेसाई और हर्सल पटेल के कैच को पकड़कर उनको आउट करवाया।
हम आपको बता दे यह एक ही मैच में 4 कैच पकड़ना ऐसा सिर्फ रियान पराग ही कर पाए और और भारत के ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी वन गए है जिन्होंने 4 कैच और हाफ सेंचुरी एक साथ लगाई हो, रियान पराग ने पहले आईपीएल में 2011 में KKR की और से खेल रहे एडम गिलक्रिस्ट और 2012 में पंजाब की और से खेल रहे एडम गिलक्रिस्ट ने CSK के खिलाफ ऐसा किया है। मतलब ऐसा करने वाले रियान पराग पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके है,रियान पराग को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है,और राजस्थान यह मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर भी पहुंच चुकी है।
