दोस्तो, KGF Chapter 2 की सफलता के बात अब हर तरफ KGF Chapter 3 की ही बात हो रही है, सभी जगह एक ही सबाल सामने निकल कर आ रहा है कि KGF Chapter 3 कब आएगा और आएगा या नहीं आएगा। दोस्तों KGF Chapter 2 लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि सभी अभी से KGF Chapter 3 का इंतजार करने लगे हैं ।
इसी बीच KGF के सुपरस्टार यश का बयान सामने आया है जो KGF के सभी फैंस के लिए एक बहोत ही बड़ी गुड न्यूज है इससे बड़ी गुड न्यूज KGF के फैंस के लिए हो ही नहीं सकती है, KGF मूवी के सुपरस्टार यश का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसे सुनकर यश के सभी फैंस में खुशी से झूम उठेंगे, दोस्तों यश की फ़िल्म KGF की हर तरफ धूम मची हुई है ये फ़िल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने बाली है ।
दोस्तों इन सब खबरों के बीच यश ने KGF Chapter 3 का ऐलान भी कर दिया है, दोस्तों KGF Chapter 2 कितनी धमाकेदार मूवी है ये तो सब जानते है लेकिन दैनिक भास्कर की एक न्यूज़ के मुताबिक यश ने एक इंटरव्यू में कहा है कि KGF Chapter 3 इससे भी कई ज्यादा धमाकेदार और अच्छी होगी, दोस्तों यश अपनी फिल्म KGF Chapter 3 को इससे भी नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं, इस बात से तो ये साबित हो जाता है कि KGF Chapter 3 इससे भी कई लेवल आगे का होगा।
अब तो KGF के सभी फैन्स को KGF Chapter 3 का ही इंतज़ार रहेगा और हर तरफ एक ही बात पर चर्चा होगी कि KGF Chapter 3 में रॉकी जिंदा है या मर गया, इसी सबाल का जबाब हमें KGF Chapter 3 में देखने को मिलेगा ।
दोस्तों यश ने अपने इंटरव्यू में बताया कि KGF में अभी रॉकी की जिंदगी और कहानी में बहोत कुछ होना बाकी है दोस्तों यश ने कहा कि ” मैंने और प्रशांत नील ने KGF Chapter 3 के लिए काफी ज्यादा सीन्स सोचे है बहोत सारी ऐसी चीजें है जो हम Chapter 2 में नहीं कर सकते थे हमारे पास बहोत सारी संभावना है और ढेर सारे कमाल के सीन्स है जिन्हें हम KGF Chapter 3 में लेकर आने बाले हैं ।
KGF Chapter 2 की इतनी बड़ी सफलता के बाद KGF Chapter 3 को आने में ज्यादा देर नहीं लगेगी क्योंकि यश को पता है कि KGF का भूत सभी लोगों पर साबर है इसलिए यश अपनी मूवी का पार्ट 3 जल्द से जल्द लाएंगे, दोस्तों आपको क्या लगता है KGF Chapter 3 कब तक आएगा और उसकी स्टोरी क्या रहेगी कॉमेट में अपने विचार जरूर बताएं और ऐसीही खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ।
