साउथ में एक से बढ़कर एक एक्टर होने के बाद भी रवीना टंडन को ही क्यों मिला KGF मूवी में रामिका सेन का किरदार, बहोत से लोगों के मन मे ये बात चल रही होगी कि KGF 2 जैसी धमाकेदार मूवी में इतने बड़े बड़े एक्टर होने के बाद भी रवीना टंडन को ही रामिका सेन के किदार के लिए क्यों चुना गया तो दोस्तों आपके इस सबाल का जबाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा तो इसे आप पूरा पढ़ें।
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमने बहोत दिनों से रवीना टंडन को किसी नई मूवी में नहीं देखा था लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि हमें रवीना टंडन KGF जैसी सुपरहिट मूवी में देखने को मिली।
दोस्तों कुछ खबरों की माने तो KGF 2 में रामिका सेन का किरदार निभाने के लिए बॉलीबुड की अभिनेत्रि काजोल और बाहुबली की राजमाता शिवगामी को चुना गया था,
लेकिन कुछ अंदरूनी कारणों और कैरेक्टर का रोल पसंद नहीं आने पर इन्होंने यह ऑफर रिजेक्ट कर दिया इसके बाद KGF 2 के लिए रवीना टंडन को अप्रोच किया गया था, क्योंकि दोस्तों रवीना टंडन ने 2002 में सत्ता मूवी में एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाया था और रवीना टंडन ने कुछ कन्नड़ मूवीज में भी काम किया है इस बजाह से उन्हें भाषा की भी कोई परेशानी नहीं थी, और इस तरह रवीना टंडन को KGF 2 में रोल करने का मौका मिल गया,
दोस्तों इस बारे में आपका क्या ख्याल है क्या रवीना टंडन की जगह पर ये रोल किसे मिलना चाहिए था या फिर रवीना टंडन ही इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट थी अपनी राय कॉमेंट में जरूर बताए
