कल 27अप्रैल को हैदराबाद और गुजरात के बीच हुए 40वे मैच में हैदराबाद के खिलाफ खेल रहे गुजरात के दो खिलाड़ी राशिद खान और राहुल तेवतिया ने गुजरात को हरा हुआ मैच जीता कर करिश्मा कर दिया।
कल हैदराबाद और गुजरात के बीच में मैच में गुजरात ने टॉस जीत हुए फील्डिंग लेने का फैसला लिया,और हैदराबाद ने अपनी बैटिंग में शानदार पारी खेली और 195 रन बना दिए, लेकिन गुजरात एक दो खिलाड़ी राहुल और राशिद ने अपना जलवा इस मैच में दिखाते हुए राहुल तेवतिया ने तो 21 गेंदों में 40 रन बनाकर एक शानदार पारी खेली और राशिद खान ने 11 गेंदों में 31 रनो की नाबाद पारी खेली, लगभग गुजरात के हाथों से तो मैच गया ही था लेकिन इन दोनो खिलाड़ियों ने आखिरी के 2 ओवर में ऐसी पारी खेली की हैदराबाद देखती रह गई और कुछ नही कर पाई, राशिद खान ने आखिरी 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर गुजरात को हारा हुआ मैच जीता दिया।
पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ राशिद खान की ही तरह ही राहुल तेवतिया ने लास्ट के 2 गेंदों में 2 छक्के मारकर गुजरात को पंजाब से जिताया था, और इस बार भी राहुल तेवतिया ने राशिद खान के साथ मिलकर गुजरात को हारा हुआ मैच जिताया है।
