दोस्तों जब हम पहले के टाइम साउथ की मूवी देखते थे या साउथ की मूवी के बारे में सुनते थे तो हमें उनकी ओवर ऐक्टिंग पर हँसी आती थी लेकिन अभी के समय हमें साउथ की मूवी बहोत ही पसंद आ रही हैं क्योंकि अभी के समय जो मूवीज साउथ में बनाई जा रहीं है उनमें एक्शन, ड्रामा, एमोसशन, लव स्टोरी सब कुछ देखने को मिल रहा है, जो लोगों को बहोत ही ज्यादा पसंद आ रहा है और लोग साउथ की मूवी की तरफ खिंचे चले जा रहे हैं,
इसी तरह से बनी है KGF 2 जिसका क्रेज इस टाइम अलग ही लेवल पर छा रहा है KGF 2 की बात करें तो यह मूवी लोगों को इतनी पसंद आ रही है लोग एक बार देखने के बाद भी दुबारा से इस मूवी को देखने के लिए जा रहे हैं ।
दोस्तों ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी के लिए यह एक बड़ा सबाल है कि अगर अब अभी बॉलीवुड में अच्छी फिल्में नहीं बनती है तो उनका बहुत बुरा असर बॉलीवुड पर पड़ेगा, दोस्तों एक प्रेस मीटिंग के दौरान आमीर खान से ये सबाल पूछा गया कि उनका KGF 2 के बारे में क्या कहना है तो इस सबाल पर आमीर खान ने कहा कि अभी तक उन्होंने KGF 2 नहीं देखी है बह अभी लाल सिंह चड्डा के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
इसके बाद भी रिपोर्टर ने आमीर खान से एक बड़ा सबाल पूछा, रिपोर्टर ने पूछा कि ये जो साउथ इंडस्ट्री है क्या वह धीरे धीरे बॉलीवुड पर हाबी हो रही है ?
इस सबाल के जबाब में आमीर खान ने कहा कि बॉलीवुड हमेशा यहीं रहेगा बॉलीवुड कहीं नहीं जाने वाला है कई लोग कह रहे हैं कि बॉलीवुड खत्म हो रहा है तो ऐसा नहीं है हाँ हम फिल्मों में काफी ज्यादा बदलाब कर सकते हैं कई सारी ऐसी चीजें हो रही है जो नहीं होनी चाहिए, लेकिन साउथ बाले एक अच्छी स्क्रिप्ट राइटिंग और साथ ही साथ एक अलग कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं जो लोगों को।पसंद आ रहा है जो काफी अच्छी बात गए है यह एक नया इंडियन सिनेमा है। बहीं आमीर खान ने कहा कि वह जल्द ही KGF 2 के देखना चाहेंगे।
