आईपीएल 2022 के सीजन 15 में दिल्ली कैपिटल के तूफानी बल्लेबाज और ओपनर डेविड वार्नर ने इतिहास रच दिया इस रिकॉर्ड के साथ वार्नर ने वो कर दिखाया जो आज तक के आईपीएल इतिहास में किसी ने भी नही कर के दिखाया है,जब दिल्ली कैपिटल और KKR के 41वे मैच में दिल्ली कैपिटल ने KKR को 4 विकेट से हराया तो बही दिल्ली कैपिटल के डेविड वार्नर ने हीरो जेसी पारी खेली,जहा वार्नर इस पारी में अर्धशतक मरने से छूट गए लेकिन रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने से नहीं चूके,
अब वार्नर ने kkr के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने माइल्स स्टोन को छू लिया है,उन्होंने 26 गेंदों में 42 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 8 चौके लगाए, उन्होंने इस पारी में KKR के खिलाफ 1000 रनो का आंकड़ा पार कर दिया है,kkr के अलावा वो पंजाब के खिलाफ भी 1000 रनो का आंकड़ा पार किया है,आईपीएल के इतिहास में इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने किसी भी 2 फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ 1000 रन नही बनाए है,
डेविड वॉर्नर के अलावा रोहित शर्मा और डेविड वार्नर दोनो ही ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने एक एक फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ 1000 रन का आंकड़ा पार किया है,रोहित ने kkr के खिलाफ तो बही शिखर धवन ने चेन्नई के खिलाफ ये कारनामा किया है। जबकि विराट कोहली ने एक भी टीम के खिलाफ 1000 रनो का आंकड़ा पार नही किया है। मतलब डेविड वार्नर ही ऐसे शख्स है जिन्होंने दो टीमों के खिलाफ 1000 रन का आंकड़ा पार किया है,
