दोस्तो आईपीएल के सीजन 15 में हर मैच काफी रोमांचक देखने को मिलते है, हर टीम अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रही है लेकिन आईपीएल इस सीजन में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ही एक ऐसी टीम है जो आईपीएल के इस सीजन में अपना एक भी मैच नहीं जीत पाई है,
और मुंबई इंडियंस की लगातार हार होने की वजह से मुंबई इंडियंस के फैंस के जुबान पर एक ही बात आ रही है की मुंबई के पास अब खिलाड़ी नही बचे है लेकिन अब मुंबई इंडियंस में एक ऐसा खिलाड़ी आने बाला है जो आईपीएल में धमाल मचा सकता है,
हम बात कर रहे है कुमार कार्तिकेय की जी मुम्बई के अरशद खान की जगह पर आने वाले है, अरशद खान के जख्मी होने पर कुमार कार्तिकेय मुंबई इंडियन की टीम में हिस्सा लेने वाले है,कुमार कार्तिकेय एक बाए हाथ के स्पिनर है, उन्होंने क्रिकेटर बनने के लिए काफी संघर्ष किया है,और बहुत बार असफल भी हुए है लेकिन उन्होंने कभी हार नही मानी और अपने सपने पर बढ़ते चले गए और क्रिकेटर बन गए।
कुमार कार्तिकेय एक ऐसे शख्स है जो पिछले 9 सालो से अपने घर नहीं गए है,ऐसा इसलिए क्योंकि उनको क्रिकेटर बनना था, और उन्होंने ठान लिया था की जब तक वह आईपीएल में शामिल न हो जाए तब तक वह घर नहीं लोटेंगे,लेकिन अब उन्हें मोहम्मद अरशद खान के चोटिल्य होने पर उनकी जगह मुख्य टीम के रूप में चुना गया है, अब देखते है की ये स्पिनर गेंदबाज को मुंबई इंडियंस मौका देती है या फिर उन्हे डग आउट पर बिठा देगी।
