आईपीएल के इस सीजन 2022 में राजस्थान टीम अपनी काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है,ऐसा लगता है की राजस्थान ही आईपीएल के इस सीजन में फाइनल की ट्राफी अपने नाम कर सकती है, राजस्थान के 2 ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने रिकॉर्ड तोड परफॉर्मेंस दिखाते हुए राजस्थान को इस मुकाम तक पहुंचाया है,आइए अब बात करते है,आईपीएल की उन दो बड़ी खबर की जिससे राजस्थान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।
1.पहली रविचंदन अश्विन बड़ी खबर राजस्थान के खिलाड़ी रविचंदन अश्विन के फैंस के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है, खबर यह है की रविचंदन अश्विन ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए है, और रविचंदन अश्विन के आईपीएल कैरियर की बात करे तो इन्होने अपने आईपीएल कैरियर में 152 विकेट पूरे कर लिए है।और रविचन्दन अस्विन आईपीएल के बेस्ट स्पिनर है।
2.दूसरी बड़ी खबर के बारे में बात करे तो यह एक बहुत ही अच्छी खबर है,यह खबर कुलदीप सेन के उपर है जहा तक की आपको भी पता है,की कुलदीप सेन ने इस सीजन में अपने पहले मैच में लखनऊ के अगेंस्ट बहुत ही अच्छी बॉलिंग करी थी,फिर उसके बाद इनको को इंजरी होने के कारण उन्होंने पिछले कई मैच मिस भी किए है,लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है और वो राजस्थान की टीम में बॉलर के रूप में फिर से वापस आ चुके है।जिससे राजस्थान को बॉलिंग में काफी मदद मिलेगी।
