नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और आर्टिकल में जिसमें हम बात करेंगे कि ऐसा कौनसा करण है कि बॉलीवुड में साउथ की तरह महँगी फिल्में नहीं बनती, दोस्तों आपके भी मन मे एक न एक दिन यह सबाल जरूर आएगा होगा कि साउथ में जिस तरह महँगे बजट की मूवी बनती है उसी तरह महँगे बजट की मूवी बॉलीबुड में क्यों नहीं बनती, तो चलिए जानते है कि आखिर कारण क्या है।
साउथ इंडियन मूवी दे रही है बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि साऊथ इंडियन movies 400-500 करोड कि movie बड़े आराम से बना रही है और वही बॉलीबुड इतने बड़े बजट कि movies बनाने कि सोच भी नही रही है, क्या कारण है ?
अगर हम साउथ कि दो सबसे महंगी movies की बात करे तो सबसे पहले आती है【2.O】इस movies के बजट कि बात करे तो इस movie का बजट है 570 करोड़ रुपये और दूसरी movie है【R R R】इस movie का बजट है 550 करोड़ रूपये है और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्सऑफिस में अंधाधुन कमाई करी है।
और वही दूसरी और बॉलीवुड के दो बड़े बजट की movies कि बात करे तो सबसे पहले आती है ( ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ) इस movie का बजट 300 करोड़ रुपये है और दूसरी मूवी की बात करे तो ( 83 ) इस movie का बजट है 280 करोड़ रुपये, और दोनों ही movies बॉक्सऑफिस मे बुरी तरह से फ्लॉप हुई है इस लिए बॉलीवुड इतने ज्यादा बड़े बजट कि movies नही बनाता है
बॉलीवुड के इतिहास मे देखा जाए तो बॉलीवुड का मेन मार्केट हिंदी ऑडियंस है और अगर बॉलीवुड ने 500-600 करोड़ कि movie बनायीं और वह हिंदी मे नही चल पायी तो वह बुरी तरह से फ्लॉप हो जाएगी और प्रडयूसर बर्बाद हो जाएंगे।
वही साऊथ कि movie अपने हाथों अच्छा कारोबार करती है और साथ ही हिंदी ऑडियंस भी साऊथ इंडियन कि अच्छी फैन है तो दोस्तों अब आपको भी पता चल गया होगा कि बॉलीवुड बड़े बजट कि movie क्यू नही बनाता है।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
