पीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो गया है, और आज 30 अप्रैल को 43 वा मैच दोपहर 3.30 pm को खेला जाना है।
आज शनिवार होने की वजह से आज दो मैच खेले जाएंगे जो 3.30pm और दूसरा मैच 7.30pm को खेला जाएगा, हम आपको इस आर्टिकल में 3.30pm को खेले जाने वाले मैच का प्रिडिक्शन करके बताएंगे की कौनसी टीम जीत सकती है।
सबसे पहले हम आपको बता दे की हम किसी भी प्रकार के सट्टे का समर्थन नहीं कर रहे है, इसलिए अगर आपको हमारे प्रिडिक्शन को देखकर किसी भी प्रकार का सट्टा खेलते है,तो उसमे आप अपने रिस्क से खेले इसमें हमारी किसी भी प्रकार की जवाबदारी नही रहेगी।
दोस्तो, आज आईपीएल का 43वा मैच 3.30pm को फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा, अगर दोनो ही टीम की पिछले मैच के रिकॉर्ड की बात करे तो बैंगलोर अपना पिछला मैच जीतते जीतते हार कर आई है,और अपने पिछले 2 मैच लगातार हार कर आई है,और गुजरात अपना पिछला मैच हारते हारते जीतकर आई है, दोनो ही टीम की परफॉर्मेंस की बात करे तो दोनो टीम अपनी बैटिंग से ज्यादा बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है,और दोनो ही टीम इस सीजन में पहली बार एक दूसरे के मुकाबले में खेल रही है।
दोस्तो, मैच ब्रेबौर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, और इस स्टेडियम में टोटल 21 आईपीएल के मैच खेले जा चुके है,जिसमे से 10 मैच पहले बैटिंग करने बाली टीम जीती है,और 11 मैच चेस करने बाली टीम जीती है,और एवरेज स्कोर 180 के लगभग चले जाता है,और इस सीजन में टोटल 10 आईपीएल के मैच खेले जा चुके है, जिसमे से 4 पहले बैटिंग करने बाली टीम और 6 मैच चेस करने बाली टीम जीती है। मतलब हम यह कह सकते है की इस सीजन में चेस करने बाली टीम का परफॉर्मेंस इस स्टेडियम में ज्यादा अच्छा नजर आ रहा है, इस स्टेडियम के पिछले आखिरी मैच की बात करे तो बैंगलोर और हैदराबाद के बीच हुआ था और RCB ने पहले बैटिंग की थी लेकिन उस मैच में हैदराबाद ने बैंगलोर को सिर्फ 68 रन ही बनाने दिए थे।
अब बात करते है दोनो टीमों के कप्तानों की इस सीजन के परफॉर्मेंस की जो की इस प्रकार ह
गुजरात टाइटन के कप्तान हार्दिक पंड्या की इस सीजन की परफॉर्मेंस-
Total innings- 8
Total runs- 305
Average score- 44
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस की इस सीजन की परफॉर्मेंस।
Total innings- 9
Total runs- 278
Average score- 31
दोनो टीमों की प्रिडिक्शन करने के बाद हम ऐसा लगता है गुजरात टाइटन अपना मैच इस बार जीत सकती है। जो की अगर बह इस मैच को जीत जाती है तो गुजरात टाइटन एक ऐसी पहली टीम होगी जो आईपीएल में सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
