RR Vs MI ( राजस्थान रॉयल VS मुंबई इंडियंस )
आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो गया है, और आज 30 अप्रैल को दो मैच 43 और 44वे मैच खेले जाएंगे।
आज शनिवार होने की वजह से आज दो मैच खेले जाएंगे जो 3.30pm और दूसरा मैच 7.30pm को खेला जाएगा, हम आपको इस आर्टिकल में 7.30pm को खेले जाने वाले मैच का प्रिडिक्शन करके बताएंगे की कौनसी टीम जीत सकती है।
सबसे पहले हम आपको बता दे की हम किसी भी प्रकार के सट्टे का समर्थन नहीं कर रहे है, इसलिए अगर आपको हमारे प्रिडिक्शन को देखकर किसी भी प्रकार का सट्टा खेलते है,तो उसमे आप अपने रिस्क से खेले इसमें हमारी किसी भी प्रकार की जवाबदारी नही रहेगी।
दोस्तो, आज आईपीएल का 44वा मैच 7.30pm को संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच आज का मुकाबला खेला जाएगा। और इस मुकाबले आप देख ही सकते हो की इन दोनो टीमों में से एक टीम तो टॉप पर जाने में लगी हुई है और एक टीम जिसका आईपीएल से अपना सफर खत्म हो चुका है, दोनो टीमों की पिछले मैचों की बात करे तो राजस्थान रॉयल अपना पिछला मैच जीतकर आई है,और मुंबई इंडियंस अपना पिछला मैच हारकर आई है,पिछला मैच ही नही बल्कि अपने पिछले जीतने भी मैच खेले बो सब मैच हारकर आई है।
इस मैच के स्टेडियम की बात करे तो यह मैच dy Patil cricket स्टेडियम में खेला जाएगा,इस स्टेडियम में टोटल 30 मैच खेले जा चुके है,जिसमे से 13 मैच पहले बैटिंग करने बाली टीम जीती है और 17 मैच चेस करने बाली टीम जीती है,और इस आईपीएल सीजन में टोटल 13 मैच खेले जा चुके है,जिसमे से 6 पहले बैटिंग करने बाली टीम जीती और 7 चेस करने बाली टीम ने अपनी जीत हासिल की है,मतलब हम यह कह सकते है की यहां पर चेस करने बाली टीम का थोड़ा सा पलड़ा भारी रहने बाला है।
अब बात करते है दोनो टीमों के कप्तानों की इस सीजन की परफॉर्मेंस के बारे में तो यह इस प्रकार है।
राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन की इस सीजन की परफॉर्मेंस।
Total innings- 8
Total runs- 228
Average score- 29
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की इस सीजन की परफॉर्मेंस ।
Total innings- 8
Total runs- 153
Average score- 20
दोनो टीमों की प्रिडीशन के हिसाब से इस मैच में राजस्थान रॉयल अपनी जीत हासिल कर सकती है,
