टीम इंडिया और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला आखिरकार गुजरात टाइटन के खिलाफ चल पड़ा, विराट ने पारी शुरू करते हुए उन्होंने आईपीएल के इस 15वे सीजन में अपना पहला अर्धशतक लगा दिया, और अपनी टीम को मुस्किल से एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया, क्योंकि इससे पहले विराट अपनी काफी खराब परफॉर्मेंस के साथ मैच खेल रहे थे,और इससे पहले विराट कोहली दो बार अपना अर्धशतक करने ने चूक गए थे,उन्होंने पंजाब के खिलाफ 41 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48 रन की पारी खेली थी, सीजन में पहले अर्धशतक के लिए विराट के फैंस को 10 पारियों तक का इंतजार करना पड़ा, विराट कोहली में गुजरात के खिलाफ 53 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना इस सीजन का पहला अर्धशतक मरने में कामयाब रहे। उनका यह पहला अर्धशतक 10 पारी के बाद लगा। विराट कोहली इस सीजन में 2 बार गोल्डन डक के शिकार भी हुए है,मतलब 2 बार पहली ही गेंद में जीरो पर आउट हुए है, आईपीएल के कैरियर में कोहली ने अपना 48वा अर्धशतक लगाया है, वे पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी है,और पहले खिलाड़ी की बात करे तो वह डेविड वार्नर है जिन्होंने पूरे आईपीएल के टोटल 57 अर्धशतक लगाए है। लगता है की विराट अपने फॉर्म में आ चुके है,और आने वाले मुकाबलों में ऐसे ही अर्धशतक और शतक लगाते रहेंगे।
