आईपीएल 15 में पहला हाफ कंप्लीट हो चुका है और आईपीएल दूसरे हाफ में पहुंच चुका है,इसी बीच ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक होती जा रही है,हालाकि राजस्थान के खिलाड़ियों के दोनो कैप पर अपना दबदबा कायम है लेकिन हर प्लेयर में कड़ी टक्कर हो रही है,सबसे पहले हम आपको बता दे की ऑरेंज कैप यानी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 की लिस्ट में कौन कौन से खिलाड़ी है,सबसे पहले राजस्थान के जॉस बटलर है जो की इस लिस्ट में पहले नंबर पर 9 मैच में टोटल 566 रन बना चुके है,और दूसरे नंबर पर लखनऊ के केएल राहुल है जिन्होंने 9 मैचों में टोटल 374 रन बनाए है,तीसरे नंबर पर गुजरात के हार्दिक पंड्या है जिन्होंने 8 मैचों में टोटल 308 रन बना चुके है।चौथे नंबर पर मुंबई के तिलक वर्मा जिन्होंने 9 मैचों में टोटल 307 रन बनाए है,और आखिरी और पांचवे नंबर पर पंजाब के शिखर धवन है जिन्होंने 9 मैचों में टोटल 307 रन बना चुके है,अगर ऑरेंज कैप की बात करे तो इसमें जॉस बटलर और केएल राहुल के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिल रहा है ,अगर केएल राहुल आगे के मैचों में सही से 2 शतक मार देते है तो वे जॉस बटलर को पीछे कर सकते है और ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते है।
अब देखते है की पर्पल कैप यानी बेस्ट गेंदबाजों में टॉप 5 गेंदबाज कोन कोन है,सबसे पहले राजस्थान के यजुवेंद्र चहल की बात करे जो ऑरेंज कैप में अपना नाम लिखवा चुके है जो की आईपीएल के इस सीजन में गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है जिन्होंने 9 मैचों में 19 विकेट लिए है,दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल के कुलदीप यादव है जिन्होंने 9 मैचों में 17 विकेट लिए है, और तीसरे नंबर पर हैदराबाद के इमरान मालिक जिन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लिए है,और चौथे नंबर पर w हसरंगा है जिन्होंने 10 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए है ,और पांचवे और आखिरी नंबर पर टी नटराजन है जिन्होने 8 मैचों में 15 विकेट लिए है।
देखते है की ये दोनो कैप भारतीय खिलाड़ी अपने नाम कर सकतें हैं या नहीं 29 मई को फाइनल के बाद पता चल जायेगा की ये दोनो कैप किस किस खिलाड़ी के सिर सजाते है।
