दोस्तों इस समय संजय दत्त के दिल की धड़कन बढ़ गई हैं और इसका कारण है रोहित शेट्टी, दोस्तों रोहित शेट्टी के एक एनाउंसमेंट से संजय दत्त के दिल की धड़कन बढ़ गई है और ऐसा क्यों हुआ जानेंगे हमारे इस आर्टिकल में ।
संजय दत्त के दिल के धड़कन बहोत तेजी से बड़ गई हैं क्योंकि रोहित शेट्टी ने मुंबई पुलिस के उस पुलिस ऑफिसर पर फ़िल्म बनाने का ऐलान कर दिया है जिस पुलिस ऑफिसर ने संजय दत्त को जेल तक घसीट लिया था और ऐसी पुलिस ऑफिसर ने संजय दत्त को गिरफ्तार करने की हिम्मत दिखाई थी और इस पुलिस ऑफिसर का नाम है राकेश मारिया और रोहित सेट्टी इन्हीं पोलिस ऑफिसर की बायोपिक बनाने जा रहा है।
दोस्तों राकेश मारिया ने 1993 मुंबई ब्लास्ट से लेकर मुंबई ताज अटेक में आहेम भूमिका निभाई थी, दोस्तों राकेश मारिया ने एक से बढ़कर एक काम किये थे, राकेश मारिया मुंबई में काम सम्हाले केवल 22 महीने ही हुए थे और उन्हें मुंबई ब्लास्ट केश के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया, और पुलिस ने जब इस साजिस में शामिल तीन लोगों को पकड़ा तो इनमें एक ऐसा नाम सामने आया जिससे सबको काफी ज्यादा हैरानी हुई और ये नाम था एक्टर संजय दत्त का ।
दोस्तों उस समय संजय दत्त की गाड़ी में 3 Ak 56 राइफल, 25 हैंडग्रेनेड और एक 9mm की पिस्टल मिली थी, 19 अप्रैल 1993 को संजय दत्त को फ्लाइट से उतरते ही राकेश मारिया ने गिरफ्तार कर लिया था, दोस्तों इसके बाद संजय दत्त ने इस बात से साफ इंकार कर दिया था और बोला कि मुझे घर जाने दो मेरी फैमली मेरा इंतजार कर रही है, लेकिन मारिया ने संजय दत्त से कहा था कि अपनी कहानी तुम खुद बताओगे या में बताऊ, लेकिन समय दत्त अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं थे लेकिन फिर संजय दत्त ने मारिया को अपनी सारी बात बता दी और इसके बाद संजय दत्त को सजा काटनी पड़ी।
