आईपीएल 2022 का सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ था और अब तक आधे मैच खत्म हो चुके है, आज हम आपको बताने वाले है को कल के मैच में कौनसी टीम जीती और कोंनसी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दोस्तो, कल 30 अप्रैल को आईपीएल के दो मैच हुए थे, ये दोनो मैच काफी रोमांचक देखने को मिले।
पहला मैच कल 30 अप्रैल को 43वा मैच 3.30pm se शुरू हुआ था और लगभग 7pm तक चला था,यह मैच गुजरात और बैंगलोर के बीच हुआ था,इस मैच में बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए गुजरात को 170 रनो का टारगेट दिया था, गुजरात ने 174 रन बनाकर यह मैच जीत गई थी, यह मैच काफी रोमांचक रहा,क्योंकि गुजरात यह मैच गुजरात हारते हारते जीती है,इस मैच को गुजरात बैंगलोर ने से 4 विकेट से अपनी जीत हासिल कर ली, और गुजरात मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में 16 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है।
दूसरा मैच कल 30 अप्रैल को 44वा मैच 7.30pm को खेला गया,यह मैच भी काफी रोमांचक रहा, यह मैच राजस्थान रॉयल और मुंबई इंडियंस के बीच में हुआ था,इस में राजस्थान रॉयल ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियन को 158 रनो का टारगेट दिया,और मुंबई इंडियंस ने 161 रन बनाकर इस टारगेट को अचीव करके अपनी जीत हासिल की, और मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल से 5 विकेट से जीत गई, दोस्तो मुबई की यह जीत इस सीजन की पहली जीत रही।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
