दोस्तों हमें अकसर बॉलीवुड की कोई न कोई ऐसी बात पता चलती है जिससे हम चोक जाते हैं, दोस्तों बहोत कम ही लोग होते हैं जो बॉलीबुड के काले कारनामों के बारे में जानते है, और आय दिन हमें बॉलीवुड के काले कारनामों की कोई न कोई जानकारी मिलती रहती है लेकिन उनपर विश्वास करना कठिन होता है लेकिन ये जानकारी अगर कोई बॉलीबुड का ही जाना मन चेहरा दे तो हम इन जानकारियों पर विश्वास करने पर मजबूर हो जाते है ।
दोस्तों ऐसीही एक जानकारी दी है मनीष मल्होत्रा ने जो बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर है इन्होंने हाल ही में बॉलीबुड के काले कारनामों के बारे में बताया है दोस्तों मनीष मल्होत्रा ने बॉलीवुड को लेकर एक बहोत ही कि बड़ा खुलासा किया है, दोस्तों मनीष मल्होत्रा ने बताया है कि कैसे फिल्मों के डारेक्टर उन्हें हेरोइन के छोटे छोटे कपड़े बनाने के लिए कहते थे ताकि हेरोइन पर्दे पर हॉट और सेक्सी लग सकें।
हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने ट्विंकल खन्ना को।उनके यूटयूब चेंनल के लिए इंटरव्यू दिया था उसमें मनीष ने बताया जी जब रामगोपाल वर्मा के साथ उनकी फिल्म रंगीला करने के बाद वह कैसे हाइलाइट हो गए थे ।
दोस्तों मनीष मल्होत्रा ने बताया कि में नए फ़िल्म मेकर के साथ काम करना चाहता था उन्होंने बताया कि मुझे उनके साथ काम करने में मजा आता था बह अपनी फिल्म में ग्लैमर्स ड्रेस चाहते थे, मुझे रामु और उर्मिला के साथ काम करने में बहोत मजा आया, इस फिल्म के बाद तो ट्रेंड ही बन गया, में जब भी किसी फिल्म डिसकशन के लिए जाता था तो लोग मुझे कहते थे कि कपड़ों पर क्या डिस्कस करना बस बही बनाओ जो रंगीला में बनाया था । मनीष मल्होत्रा ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि मुझे याद में है सरोज खान के साथ कुछ डिस्कस कर रहा था, और डारेक्ट रमेश तोरानी बहीं थे उन्होंने कहा कि क्या इतना कपड़ों पर डिस्कस कर रहे हो, आप वैसे ही कपड़े बनाओ जैसे आप बनाते हो छोटे छोटे कपड़े।
दोस्तों ये बात तो आप सभी लोग जानते होंगे कि रंगीला मूवी एक सुपरहिट मूवी थी, और इस मूवी में उर्मिला मातोंडकर को अपने ड्रेसिंग सेंस को बहोत पसंद किया गया , क्योंकि इस मूवी में उर्मिला मातोंडकर ने उस जमाने के हिसाब से बहोत ही छोटे छोटे कपड़े पहने थे, वैसे दोस्तों हमें इस खबर से यह मालूम होता है कि कैसे मूवीज़ में हीरोइन को छोटे छोटे कपड़े पहनाकर जनता को आकर्षित किया जाता हैं। इस बारे में आपकी क्या राय है हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
