आईपीएल 2022 का सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ था और अब तक आधे ज्यादा मैच खत्म हो चुके है,29 मई को आईपीएल से इस सीजन का फाइनल होगा , और आज हम आपको बताने वाले है की कल के मैच में कौनसी टीम जीती और कोंनसी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दोस्तो आईपीएल 2022 के इस सीजन में हार मैच काफी रोमांचक हो रहे और इस आईपीएल एक टीमों में कई बदलाब भी हुए इस कारण सभी टीमों के परफॉर्मेंस भी काफी बदलते हुए नजर आ रहे है।
दोस्तो, कल आईपीएल का 47वा मैच खत्म हुआ यह मैच काफी रोमांचक रहा,यह मैच कल 2 मई को 7.30 बजे राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ, जिसमे कोलकाता अपना टॉस जीती थी, और फील्डिंग का फैसला लिया,और राजस्थान रॉयल ने बैटिंग करते हुए 152 रन बनाकर कोलकाता को 153 रन का टारगेट दिया, और कोलकाता का फील्डिंग का फैसला सही रहा और कोलकाता ने 158 रन बनाकर राजस्थान के टारगेट को चेस कर लिया, इस मैच में कोलकाता राजस्थान से 7 विकेट से जीती,और राजस्थान को यह मैच हारना पड़ा।
