किंग कोहली,एक ऐसा नाम जो विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखकर पड़ा था,लेकिन अब विराट कोहली के रिकॉर्ड को एक विदेशी खिलाड़ी जॉस बटलर तोड़ सकते है, दरअसल विराट कोहली ने 2016 में खेले गए आईपीएल में उन्होंने 973 रन एक ही सीजन में बनाए थे और उनका यह रिकॉर्ड एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आईपीएल 15 से पहले अजय माना जाता था,और इसकी वजह यह की आईपीएल इतिहास के 15 सीजन में विराट कोहली के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कभी 900 रन तो दूर 800 रन का आंकड़ा भी नही छुआ है। सिर्फ 27 रनो से 1000 रनो के आंकड़ों से दूर रहे विराट कोहली ने ये उपलब्धि भी साल 2016 में खेले आईपीएल सीजन 9 में हासिल की थी, जिसमे उन्होंने 973 रन बनाए थे,विराट कोहली ने rcb की तरफ से खेलते हुए 4 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए थे,लेकिन माना जा रहा है की आईपीएल के मौजूदा सीजन 15 में राजस्थान रॉयल के जॉस बटलर अब विराट कोहली के ये बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते है,जॉस बटलर की परफॉर्मेंस से उनकी टीम को भी बहुत फायदा मिल रहा है,ऑरेंज कैप की रेस में लगातार नंबर 1 रहे जॉस बटलर अब आईपीएल सीजन 15 में खेले 10 मैचों में 588 रन बना चुके, इसमें बटलर के नाम 3 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है,अब अगर जॉस बटलर के इस प्रदर्शन की तुलना साल 2016 के विराट कोहली के शुरुआती प्रदर्शन से करे तो बटलर अपनी पहली 10 पारियों में ही कोहली से आगे निकल चुके है, आईपीएल 15 की पहली 10 पारियों में जॉस बटलर के नाम 588 रन है वही विराट कोहली ने साल 2016 की खेली अपनी पहली 10 पारी में 568 रन ही बनाए थे,यानी बटलर के पास कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका
