दोस्तो हाल ही कल का मैच KKR और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में kkr राजस्थान से जीत है, KKR अपने पिछले मुकाबले को लगातार हार रहीं थी लेकिन kkr को जीतने वाले ये 3 खिलाड़ी iyer,rana और रिंकू सिंह के दाम पर KKR अपना मैच जीत पाई,और प्लेऑफ में भी जगह बनाने की उम्मीद बड़ गई, जब kkr को राजस्थान ने टारगेट दिया तो KKR टारगेट चेस करने के लिए मैदान में उतरी तो kkr के तीन विकेट शुरुआत में ही चले गए इसके बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी नाबाद पारी खेलते हुए 34 रन बनाए और नीतीश राणा के साथ kkr के रन को आगे बढ़ाया,नीतीश राणा ने 48 रन बनाते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन इस मैच के स्टार रिंकू सिंह रहे जिन्होंने 23 गेंदों में 42 रन बनाए और 6 चौके और 1 छक्के की मदद से कोलकाता को मैच जीता दिया, इसी के साथ kkr को रिंकू सिंह,नीतीश राणा,और श्रेयस अय्यर ने मैच जिताया, अगर कोलकाता यह मैच हार जाती तो वो बाहर भी हो सकती थी,इस जीत की वजह से kkr की उम्मीद प्लेऑफ में बरकरार है,हालाकि आने वाले चार मैच kkr के लिए काफी मुस्कील भरे होंगे क्योंकि 2 मुकाबले जो है बो kkr को लखनऊ के साथ खेलने है,एक मुकाबला हैदराबाद के साथ खेला जाना है,और एक मुंबई के साथ खेला जाना है।
