आईपीएल 15 में लगातार जितने बाली लखनऊ सुपर जिएंटस को पंजाब ने हराकर आपका हिसाब बराबर किया, बल्कि उनकी विजयरथ पर ब्रेक लगा दी, पिछली बार जब दोनो टीमें भिड़ी थी,तब पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार पंजाब के खिलाड़ियों ने आखिरी ओवर की बजाय 16वे ओवर में ही पंजाब को जीत दिला दी जहा पंजाब की पारी में शिखर धवन की चर्चा हो रही थी लेकिन अंत में liam Livingstone ने पूरी महफिल ही पलट दी,क्योंकि वो टीम इंडिया के एक्सपीरियंस गेंदबाज शमी पर जहर बनकर टूटे, आईपीएल के 48वे मैच के मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में पंजाब को 143 रन बनाकर 144 रन का टारगेट दिया,और पंजाब ने इस टारगेट के 16वे ओवर में ही हासिल कर लिया,15वे ओवर के बाद पंजाब को जीतने के लिए 27 रन को आवश्यकता थी,पंजाब के 8 विकेट हाथ में थे,और धवन और लिविंगस्टोन खेल खेल रहे थे, गुजरात के लिए 16वा ओवर शमी लेकर आए तब क्रिज पर लियाम लिविंगस्टोन थे,जिन्होंने शमी को लगातार तीन गेंदों में 3 छक्के लगाए,चौथी गेंद ने चौका,पांचवी गेंद में 2रन और अखिरीं छठी गेंद पर चौका लगाकर 28 रन बनाते हुए पंजाब को जीत दिला दी,लियाम की इस पारी ने पंजाब को मैच जीता दिया,लियाम ने 10 गेंदों पर 30 रनो की पारी खेली,बही शिखर धवन ने 53 गेंदों में 62 रन बनाए,और लियाम ने इस दौरान 117 मीटर का सबसे लंबा छक्का भी लगा दिया,और शमी इस आईपीएल के ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज बने।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
