आईपीएल 2022 का सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ था और अब तक आधे ज्यादा मैच खत्म हो चुके है,29 मई को आईपीएल से इस सीजन का फाइनल होगा , और आज हम आपको बताने वाले है की कल के मैच में कौनसी टीम जीती और कोंनसी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दोस्तो, कल 3 मई को आईपीएल का 48वा मैच पूरा हुआ,और यह मैच काफी रोमांचक देखने को मिला, तहत गुजरात टाइटन और पंजाब किंग के बीच खेला गया, जिसमे गुजरात टाइटन ने अपना टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए 20 ओवर में मात्र 143 रन बनाकर पंजाब किंग को 144 रन का टारगेट दिया, दोस्तो गुजरात का बल्लेबाजी का फैसला सही नही रहा उनको इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, पंजाब किंग ने गुजरात के द्वारा दिए गए टारगेट को बहुत ही आसानी से 16 ओवर में ही 145 रन बनाकर चेस कर लिया, और पंजाब किंग ने गुजरात टाइटन से 8 विकेट और 24 गेंदों से अपनी जीत को हासिल कर लिया। गुजरात की इस है की वजह से उनकी पॉइंट्स टेबल में गिरावट देखने को मिली।