कल आईपीएल के 49वा मैच चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच हुआ था जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी शानदार जीत हासिल की,जिससे चेन्नई को हार की वजह चेन्नई को आईपीएल के मैच से बाहर जाना पड़ा।
आईपीएल 15 में जीत का छक्का लगाया, तो पॉइंट्स टेबल में RCB टॉप 4 में आ गई,आरसीबी ने अपनी 6वी जीत हासिल की है,और इसी के साथ आरसीबी टॉप 4 में भी आ गई है आरसीबी ने अपने 49वे मैच में बड़ी शानदार पारी खेली है,गेंदबाजी में ग्लैन मैक्सवेल और हर्षल पटेल ने अपने दम पर आरसीबी को जीत दिलाई,पॉइंट्स टेबल में नजर डाले तो गुजरात अभी भी नंबर 1 पर है,लखनऊ दूसरे नंबर,राजस्थान तीसरे नंबर,और बैंगलोर चौथे नंबर पर पहुंच गई है,बैंगलोर ने न सिर्फ अपनी जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 के आ गई बल्कि चेन्नई को भी मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया,चेन्नई की इस है की वजह से वो आईपीएल के इस सीजन में बाहर हो गई है ,और वो इस मैच में नही खेल पाएगी।
