आईपीएल 2022 का सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ था और अब तक आधे ज्यादा मैच खत्म हो चुके है,29 मई को आईपीएल से इस सीजन का फाइनल होगा , और आज हम आपको बताने वाले है की कल के मैच में कौनसी टीम जीती और कोंनसी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दोस्तो, कल 4 मई को आईपीएल का 49वा मैच पूरा हुआ,और यह मैच काफी रोमांचक देखने को मिला, आईपीएल का यह 49वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग के बीच में हुई इस मैच में चेन्नई सुपर किंग अपना टॉस जीती और फील्डिंग करने का फैसला लिया इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बल्लेबाजी करते हुए 173 रन की पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग को 174 रन का टारगेट दे दिया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग 20 ओवर में 160 रन ही बना पाई और अपना मैच 13 रन से हर गई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यह मैच जीत गई, चेन्नई की इस है की वजह से चेन्नई प्लेऑफ से बाहर हो गई।
