आईपीएल 15 में दिल्ली ने अपना एक और मैच जीतकर आईपीएल में टॉप 5 पर आ गई है,जिस तरह से दिल्ली अपने पिछले लगातार 2 मैच जीती है और जिस तरह से आईपीएल में अपना प्रदर्शन दिखा रही है उसे देखकर लगता है की दिल्ली कैपिटल जल्द जी टॉप 4 में भी अपनी जगह बना लेगी।दिल्ली के प्लेयर्स जिस तरह से खेल रहे है चाहे पहले बैटिंग हो या बाद में बैटिंग हो बो अपने परफॉर्मेंस से बता रहे है की दिल्ली कैपिटल वापस से धीरे धीरे अपने फॉर्म में आ रही है,और इसी तरह हो सकता है की दिल्ली प्लेऑफ की जंग जीत जाए और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो जाए,फिलहाल कल की दिल्ली की जो जीत थी वो बड़ी जीत थी,दिल्ली ने एक ऐसी टीम के खिलब अपनी जीत दर्ज की जिसने इसी आईपीएल में लगातार 5 मैच जीते,लेकिन बीते एक दो मैच में srh भी हारती आ रही थी,इसी का फायदा दिल्ली कैपिटल ने srh के खिलाफ हासिल किया। दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाज़ी करके एक बड़ा स्कोर हासिल किया जिसे हैदराबाद छू तक भी नहीं आई।
